एक्टर से प्रोड्यूसर बने अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने हाल ही में शूरा के साथ दूसरी शादी की है। 24 दिसंबर को कपल ने बहन अर्पिता खान के घर पर शादी की। इनके निकाह में केवल परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए थे। इसी बीच एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने इस दौरान ब्रेकअप का दुखड़ा सुनाया था, जो कि अरबाज को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उन्होंने सवाल उठाया कि वो ब्रेकअप के बाद 2 सालों तक क्यों चुप थीं? उन्होंने इसी समय ही ब्रेकअप पर बात क्यों की? एक्टर और प्रोड्यूसर उनके इस इंटरव्यू से काफी नाराज दिखे।

दरअसल, हाल ही में अरबाज खान ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की और जॉर्जिया के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने अपनी एक्स के साथ रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा कि शूरा के साथ रिश्ते में आने से दो साल पहले ही उनका और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया था। लेकिन, जॉर्जिया ने अपने इंटरव्यू में इस बात को साफ नहीं किया था।

अरबाज खान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वो जानते हैं कि हाल ही में दिए गए कुछ इंटरव्यूज से ये एहसास होता है कि आखिर तक चीजें सही थीं, जो सच नहीं है। इस पर एक्टर ने दुख जाहिर किया और कहा कि उन्हें इस वजह से अब सफाई देनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि शूरा से मिलने से लगभग डेढ़ साल पहले ही उनका रिश्ता खत्म हो गया था। जॉर्जिया के साथ उनका सिर्फ एक साल का डेटिंग पीरियड रहा है। लेकिन, इस बात को भी इंटरव्यू में नहीं बताया गया। अरबाज ने कहा कि इंटरव्यू में बल्कि इस बात का एहसास दिलाया गया कि वो एक रिश्ते में रहने के बावजूद भी दूसरे रिश्ते में गए। एक्टर ये भी खुलासा करते हैं कि शूरा से मिलने तक लगभग डेढ़ साल तक वो किसी को डेट नहीं कर रहे थे और उन्होंने इसे ही सच कहा है।

अरबाज ने किया सवाल

अरबाज खान ने जॉर्जिया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि दो साल साल से अब तक वो चुप क्यों थीं? एक्टर का मानना है कि जॉर्जिया का उनकी शादी से ठीक पहले सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते पर चर्चा करना सही नहीं था। ब्रेकअप के दो साल तक उनके पास बोलने के लिए कोई विकल्प नहीं था। ऐसे में अब इस बारे में बोलना सही नहीं लगता है।

शादी से ठीक पहले ऐसा इंटरव्यू देना ठीक नहीं- अरबाज खान

अरबाज खान का जॉर्जिया के इंटरव्यू को लेकर मानना है कि एक्स गर्लफ्रेंड को उनके रिश्ते पर चर्चा नहीं करनी चाहिए थी। एक्टर का मानना है कि जो बीत गया उसे भूल जाना चाहिए था और इस बारे में पूछे जाने पर उन्हें कहना चाहिए था कि दुनिया जानती थी कि वो और अरबाज रिश्ते में थे और आगे बढ़ गए हैं। टूटे रिश्ते पर बात करना जरूरी नहीं था। खासकर तब जब उनकी शादी हो रही थी।

इतना ही नहीं, ब्रेकअप को लेकर एक्टर का कहना था कि उन्हें नहीं पता कि जॉर्जिया ने ये खुज किया या किसी ने उन्हें मजबूर किया। उन्होंने ये भी कहा कि वो जानते हैं कि उनकी एक्स अब आगे बढ़ चुकी हैं। एक्टर को उस समय का इंतजार था जब वो इस पर सफाई दे सके। क्योंकि उन्हें ये बात खल गई कि जॉर्जिया ने इंटरव्यू में अलग होने के समय का जिक्र नहीं किया था।