बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान ने हाल ही में दूसरी बाद शादी कर ली हैं। अभिनेता ने रविवार को इंटिमेट सेरेमनी में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया। दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम के साथ अर्पिता खान के बंगले पर की गई थी।

जिसमें सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज के बेटे अरहान खान, माता-पिता सलीम और सलमा खान समेत उनकी भतीजी और भतीजे सहित पूरा परिवार मौजूद था।

दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच अब अरबाज के पिता यानी सलीम खान ने अपने बेटे की दूसरी शादी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि जब अरबाज ने उन्हें शादी के बारे में बताया तो उन्होंने क्या कहा था। इसी के साथ उन्होंने बताया कि दूसरी शादी करना कोई गुनाह नहीं है।

सलीम खान ने बेटे की शादी पर तोड़ी चुप्पी

दरअसल सलीम खान ने हाल ही में न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शादी करने का फैसला किया। “मैं उसके लिए बहुत खुश हूं और उसने कोई गुनाह नहीं किया है। मैंने अरबाज और शूरा को अपना आशीर्वाद दे दिया है और मेरे लिए ये खुशी की बात है। वहीं जब सलीम खान से पूछा गया कि क्या शादी के आसपास कोई बातचीत हुई थी, तो सलीम खान ने कहा,मेरे ख्याल से इस बात पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इस पर चर्चा की कोई जरुरत है ही नहीं। वो अपने फैसले खुद लेने के काबिल है और अगर वो खुश है, तो फिर कोई बात मायने नहीं रखती है। मुझे उसने बस ये ही बताया था कि वो शादी करने जा रहा है और मैंने कहा कि ये ठीक है। मुझे ऐसा लगता है कि हमें किसी के फैसले के आडे नहीं आना चाहिए और ना ही इस पर कुछ कहना चाहिए, क्योंकि दखलंदाजी से दिक्कतें होती हैं। “

कैसे मिले अरबाज और शौरा

बता दें कि अरबाज खान शौरा से पहली बार ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर मिले थे। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ। दोनों ने करीब 9 महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली है। मालूम हो कि शौरा से पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी रचाई थी। उनका एक 21 वर्षीय बेटा अरहान खान है। 2017 में मलाइका से तलाक के बाद, अरबाज ने जॉर्जिया एंड्रियाना को डेट करना शुरू किया, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपने ब्रेकअप की पुष्टि की।