अभिनेता अरबाज खान ने ‘कुछ तो लोग कहेंगे…’ गाने का वीडियो प्रसारित करके पत्नी मलइका अरोड़ा खान के साथ तलाक की खबरों को खंडन किया है। दंबग-2 के निर्देशक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में यह वीडियो प्रसारित किया। इस वीडियो के शीर्षक में 48 वर्षीय अभिनेता ने लिखा, ‘‘कुछ लोगों को अपने काम में ध्यान देना चाहिए। अफवाह फैलाना और गंदगी करना बंद करें और अपने स्वयं के दुखी जीवन पर ध्यान केन्द्रित करें।’’
अफवाह थी कि 42 वर्षीय मलाइका अपने 13 वर्षीय बच्चे के साथ अपने घर से चली गयी हैं। दोनों ने 1998 में विवाह किया था। इस समय वह रीयल्टी शो ‘पावर कपल’ के सूत्रधार हैं।