मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने अपने पॉडकास्ट के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए ग्रैंड पार्टी रखी। पार्टी में खान परिवार के लोग पहुंचे, अरहान के पिता एक्टर अरबाज खान अपनी नई वाइफ शूरा खान के साथ पहुंचे, वहीं अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा भी पहुंची थीं। मलाइका अकेली नजर आईं। अरबाज खान के पिता सलीम खान भी पार्टी में पहुंचे थे। अमृता अरोड़ा को भी पार्टी में देखा गया।
अरहान के नए पॉडकास्ट का नाम ‘डंब बिरयानी’ है, पिछले हफ्ते इसका ट्रेलर लॉन्च किया और इसमें उनके सभी सेलिब्रिटी परिवार के सदस्य नजर आए। अरबाज ने पॉडकास्ट का टीज़र शेयर किया।
मशहूर एक्टर डेनियल बालाजी का हार्ट अटैक से निधन, 48 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अरबाज खान की शादी की बात की जाए तो उन्होंने शूरा से दिसंबर में एक निजी समारोह में शादी की थी। शादी समारोह में सलमान खान, सोहेल खान और अलवीरा खान सहित अन्य लोग भी शामिल हुए। मलाइका शादी में शामिल नहीं हुईं, अरहान अपने पिता का समर्थन करने के लिए इस खुशी के मौके पर पहुंचे।
अरबाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस खबर की घोषणा की। मई 2017 में आधिकारिक तौर पर अलग होने से पहले मलाइका और अरबाज की शादी को 19 साल हो गए थे। अरबाज ने हाल ही में शूरा के साथ अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड जियोर्जिया एंड्रियानी के रिश्ते को लेकर दिए गए हालिया बयानों पर भी सफाई दी।
ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर छाई करीना कपूर और कृति सेनन की ‘क्रू’, पहले दिन कमा लिए इतने करोड़
अभिनेता ने Indianexpress.com को बताया, “मैं उससे (शूरा) से मिलने से लगभग दो साल पहले ही अपने पिछले रिश्ते को खत्म कर चुका था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे यहां बैठकर इस तरह का स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है लेकिन मेरा पिछला रिश्ता शूरा से मिलने से लगभग डेढ़ साल पहले ही खत्म हो चुका था।’