Arbaaz khan-Shura Khan Liplock: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz khan) 24 दिसंबर, 2023 को शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने 56 साल की उम्र में दूसरी बार निकाह किया है। एक्टर ने मलाइका अरोड़ा से तलाक के पांच साल के बाद मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Sshura khan) के साथ शादी की है। इनका वेडिंग फंक्शन बहन अर्पिता खान के घर पर हुआ था। इनकी शादी से एक के बाद एक कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें से एक में एक्टर को निकाह के बाद पत्नी को Kiss करते हुए देखा गया। इसके साथ ही वेडिंग से सलमान खान का भी एक वीडियो सामने आया है।

अरबाज खान, शूरा खान के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के बाद बेहद ही खुश हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में इस खुशी को सौफ तौर से देखा जा सकता है। निकाह के बाद 56 साल के अरबाज 15 साल छोटी पत्नी के साथ रोमांटिक होते हुए भी नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने शादी के बाद कैमरे में पोज भी दिए। इस दौरान भरी महफिल में शूरा संग एक्टर लिपलॉक भी करते हुए दिखे। इनसाइड तस्वीरों और वीडियो में कपल को लिपलॉक करते हुए देखा जा सकता है। उनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है।

इतना ही नहीं शादी में शूरा खान घुटनों के बल बैठकर अरबाज को प्रपोज करते हुए नजर आईं। उन्होंने उन्हें वेडिंग रिंग भी पहनाई। फैंस उनकी केमिस्ट्री देखकर कमेंट में ‘मेड फोर इच अदर’ लिख रहे हैं।

सलमान खान ने भाभी के साथ किया डांस

यही नहीं, वेडिंग सेरेमनी से सलमान खान का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें नई-नवेली भाभी शूरा के साथ डांस करते हुए भी देखा जा सकता है। इनकी शादी में हर्षदीप कौर ने लाइव परफॉर्म किया और उनके गानों पर खान परिवार खूब झूमा। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सलमान के साथ झूमते हुए अरबाज के बेटे और भाईजान के भतीजे अरहान को भी देखा जा सकता है। एक वीडियो में तो वो पापा की शादी में गिटार भी बजाते हुए नजर आए। इसी तरह से अरबाज-शूरा की वेडिंग से कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।