Aranmanai 4 Review: साउथ में एक से बढ़कर एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखकर दिमाग हिल जाता है, मगर जब सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का तड़का लग जाए तो फिल्म और भी इंटरेस्टिंग हो जाती है। ऐसी ही फिल्म है ‘अरनमनई 4’। अरनमनई का चौथा पार्ट रिलीज हो चुका है, पहले ये फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी मगर बाद में इसकी रिलीज टाल दी गई और अब ये फिल्म 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। फिल्म में तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना लीड रोल में हैं।

‘अरनमनई 4’ रिव्यू

‘अरनमनई 4’ फिल्म की शुरुआत एक दुर्घटना से होती है। जो संतोष प्रताप और तमन्ना भाटिया द्वारा निभाए गए किरदार के साथ होता है। पति की दिल के दौरे से मौत हो जाती है और पत्नी खुदकुशी कर लेती है। मगर क्या वाकई ये इतना सिंपल है। तमन्ना का भाई एक वकील है और वो अपनी बहन और जीजा की मौत का सच जानने के लिए उस हवेली जाता है जहां उनकी मौत हुई थी और वहां से शुरू होता है डर का असली खेल। इस फिल्म में आपको हॉरर के अलावा कॉमेडी सीन और आइटम नंबर भी मिलेंगे। फिल्म देखकर आपको बिल्कुल भी बोरियत नहीं होगी क्योंकि या तो आप डर रहे होंगे या फिर आप हंस रहे होंगे।

‘अरनमनई 4’ की कहानी

अरनमनई 4 की कहानी सी सुंदर ने लिखी है और ये अरनमनई सीरीज की चौथी फिल्म है। इससे पहले साल 2021 में अरनमनई 3 आई थी और इसका सीक्वल मई 2024 में आया है, ये कहानी एक वकील की है जो हॉन्टेड हवेली में अपनी बहन और जीजा की मौत की असली वजह पता करता है। इस गांव में अफवाह है कि यहां भूत लोगों को खा जाता है। आपको बता दें राशि खन्ना ने भूत का रोल निभाया है और वो इतनी खूबसूरत हैं फिर भी उन्हें देखकर आपको प्यार नहीं होगा बल्कि उनसे डर लगेगा।

अरनमनई 4 की स्टार कास्ट

इस फिल्म का निर्माण खुशबू सुंदर की अवनी सिनेमैक्स और ए.सी.एस. अरुण कुमार की बेंज मीडिया लिमिटेड द्वारा किया गया है। अरनमनई 4 में तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना, संतोष प्रताप, रामचन्द्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू अहम भूमिका में हैं। सभी का काम बेहतरीन है, खासतौर से भूत बनी राशि खन्ना अपने काम से हैरान करती हैं।

देखें या नहीं?

अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और कमजोर दिल के नहीं हैं तो ये फिल्म आपको पसंद आएगी।