म्यूजिक कंपोजर ए.आर.रहमान का अपनी पत्नी सायरा बानो से शादी के 29 साल बाद तलाक हो गया है। इस बात की जानकारी सायरा की वकील ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए दी। जिसमें ये पता चला है कि दोनों के रिश्ते में दिक्कतें चल रही थीं और वह इमोशनली काफी परेशान थे। ए.आर.रहमान ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि उनकी शादी के 30 साल पूरे होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस खबर से हर कोई हैरान है और ये सोचने को मजबूर है कि आखिर शादी के 29 साल बीत जाने के बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला क्यों लिया। वहीं कुछ कयास लगा रहे हैं कि रहमान अपने काम में इतने बिजी रहते हैं कि परिवार को समय नहीं देते। ऐसा ही कुछ उनके रिश्तेदार ने भी एक इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा था हनीमून पर सायरा अपने कमरे में सो रही थीं और रहमान कहीं और अपने संगीत का रियाज कर रहे थे।
एक्टर रहमान जो ए.आर.रहमान की पत्नी के रिश्तेदार हैं, उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रहमान के स्वभाव को लेकर काफी कुछ कहा था। एक्टर ने कहा था कि उनकी पत्नी ए.आर.रहमान की बहन हैं। एक्टर ने कहा था, “मुझे याद है, जब उनकी शादी हुई तो वह मेरी सिस्टर-इन-लॉ को हनीमून के लिए एक हिल स्टेशन पर ले गए। मैंने उस रात उन्हें फोन किया, 12 या 1 बजे थे… उसने जवाब दिया, वह सो रही थी। मैंने पूछा, ‘रहमान कहां हैं’, उसने कहा, ‘मुझे नहीं पता’। वह दूसरे कमरे में अपनी वीणा की प्रैक्टिस कर रहे थे। वो कुछ कंपोज कर रहे थे, वो इसी तरह के इंसान हैं।” एक्टर ने कहा था कि ए.आर.रहमान काफी धार्मिक इंसान हैं, वह बहुत रिजर्व रहते हैं जो अपने में ही रहना पसंद करते हैं।
तलाक का ऐलान करते हुए ए.आर.रहमान ने ट्विटर पर लिखा, “हमें उम्मीद थी कि हम शादी के तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन सब चीजों को देख ऐसा लग रहा है कि इनका अनदेखा अंत आ गया है। टूटे हुए दिल के वजन से ईश्वर का सिंहासन भी कांप उठता है… आपकी दयालुता के लिए और इस नाजुक अध्याय से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।”
ए.आर. रहमान के तलाक पर उनकी दोनों बेटियों और बेटे ने सोशल मीडया पर फैंस से अपील की है कि वो उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
