सिंगर-म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को बीते दो दिनों से लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। उनके एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में मैनेजमेंट के कारण तमाम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके लिए अब एआर रहमान की टीम ने उन लोगों से तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जिन्हें टिकट होने के बावजूद कॉन्सर्ट में एंट्री नहीं मिल पाई। रहमान की टीम फैंस से ईमेल के जरिए माफी मांग रही है।

दरअसल कॉन्सर्ट में आए लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है। लोगों ने ट्रैफिक जाम, भगदड़, बच्चों के रोने, खराब आवाज़ और अन्य मुद्दे उठाये हैं। दरअसल 10 सितंबर को चेन्नई में एआर रहमान के कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था, जिसमें भगदड़ मच गई। इसमें कई महिलाओं और बच्चों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है। इसके अलावा कई लोगों का कहना है कि उनके पास वैध टिकट होने के बावजूद उन्हें कॉन्सर्ट में एंट्री नहीं मिली।

एआर रहमान भी कॉन्सर्ट में हुई असुविधा के लिए फैंस से माफी मांग चुके हैं। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था,”प्रिय चेन्नई मक्कले, आप में से जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं और दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण प्रवेश नहीं कर पाए हैं, कृपया अपनी टिकट खरीद की एक प्रति arr4chennai@btos पर साझा करें।” आपकी शिकायतें। हमारी टीम यथाशीघ्र जवाब देगी।”

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वेन्यू की क्षमता से अधिक लोग वहां इकट्टा हुए थे, जिसके कारण असुविधा हुई है। इस कार्यक्रम में मची भगदड़ पर पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि करीब 25,000 कुर्सियां वहां रखी गई थी, लेकिन लगभग 35,000 से 40,000 तक लोग वहां पहुंचे थे।

रिपोर्ट्स की मानें तो ये कॉन्सर्ट किसी निजी जमीन पर आयोजित किया गया था। जहां बैठने के अलावा पीने के लिए पानी तक की सुविधा नहीं थी। इससे पहले वहां बारिश हुई थी, जिसके कारण लोगों की गाड़ियों के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं थी। लोगों ने अपनी गाड़ियां सकड़ पर पार्क की हुई थी। इस वजह से वहां जगह की कमी हो रही थी।