जब से एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद एक दूसरे से अलग होने की घोषणा की है, लोगों के मन में ये सवाल हैं कि आखिर दोनों ने ये फैंसला क्यों लिया। हालांकि इसी बीच सायरा की वकील ने कहा है कि ये लोग आपस में सुलह भी कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सायरा और रहमान के बच्चों की कस्टडी के बारे में भी बात की।
किसे मिलेगी बच्चों की कस्टडी?
विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत करते हुए सायरा की वकील वंदना शाह ने बच्चों की कस्टडी को लेकर कहा, “उसके बारे में अब तक कुछ तय नहीं हो पाया है। इसके बारे में अभी फैसला होना बाकी है, लेकिन वो एडल्ट हैं और खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें किसके साथ रहना है।”
एलिमनी को लेकर क्या कहा?
वंदना शाह से एलिमनी को लेकर सवाल किया गया कि क्या ये एक मोटी रकम होने वाली है, इस पर वंदना ने कहा कि वो इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं। उन्होंने कहा कि सायरा बानो मनी माइंडेड महिला नहीं हैं।
हो सकती है सुलह
वंदना शाह ने एआर रहमान और सायरा के बीच अलग होने के बाद सुलह की बात की। उन्होंने कहा, “मैंने ये नहीं कहा कि सुलह होना संभव है। मैं एक आशावादी हूं और हमेशा प्यार और रोमांस के बारे में बात करती हूं। ज्वाइंट स्टेटमेंट बिल्कुल स्पष्ट है, जो दर्द और सेपेरेशन की बात करता है। यह एक लंबी शादी है और इस निर्णय पर पहुंचने में बहुत विचार किया गया है, लेकिन मैंने कहीं भी नहीं कहा कि सुलह होना संभव नहीं है।”
हाल ही में एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने की घोषणा की थी। उन्होंने इसका कारण ‘अपने रिश्ते में इमोशनल स्ट्रेस’ बताया था। दोनों ने 1995 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा और अमीन।