संगीतकार और म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो और उनकी वाइफ सायरा बानो अलग हो रहे हैं। उन्होंने 29 साल का रिश्ता खत्म कर दिया। संगीतकार ने पोस्ट शेयर कर कहा था कि उनको लगता था कि वो इस रिश्ते में 30 साल पूरे कर लेंगे। लेकिन, ऐसा हो सका। मामला यहां तक तो ठीक था लेकिन, लोगों में खलबली तब मच गई जब रहमान के ऐलान के कुछ घंटों के बाद ही उनकी बैंड मेंबर और गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी सोशल मीडिया पर हसबैंड से सेपरेशन की घोषणा कर दी। मामला इतना गरमा गया कि संगीतकार को लीगल नोटिस थमाना पड़ गया। अब इसके बाद मोहिनी ने भी इस मामले पर रिएक्शन दिया है।
अब एआर रहमान के साथ अपने लिंकअप की खबरों को मोहिनी डे ने एक बार फिर से चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोसल मीडिया पर अपना एक ऑफिशियल वीडियो जारी किया है, जिसमें रहमान के साथ लिंकअप की खबरों पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रही हैं। मोहिनी डे ने कहा, ‘बहुत सारी अफवाहें फैल रही हैं तो मैं आप सभी को क्लियर कर देना चाहती हूं कि मैं उन्हें अपना रोल मॉडल मानती हूं और वो मेरे लिए पिता के समान हैं। मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे उनके साथ कई गानों में काम करने का मौका मिला। मैं एआर रहमान का बहुत सम्मान करती हूं। मैं उनसे काफी छोटी हूं और वो मेरे पिता के जैसे हैं। मैं उनका सम्मान करती हूं और उनके बैंड में करीब साढ़े आठ साल तक काम किया। 5 साल पहले मैं अमेरिका चली आई और मैंने अन्य एसोसिएशन के साथ जुड़ गई। मेरे पास आज मेरा बैंड भी है।’
अंत में मोहिनी डे ने कहा, ‘हम एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार रखते हैं। मैं लोगों से अनुरोध करना चाहती हूं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।’ अपने तलाक को लेकर कहा, ‘वो काफी पर्सनल और दर्दनाक था। ये दर्द भरा होता भी है तो प्लीज दयालु बनें। झूठे दावे करना बंद करें।’ मोहिनी का ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और खूब रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं।
एआर रहमान ने जारी किया था लीगल नोटिस
आपको बता दें कि मोहिनी डे से पहले एआर रहमान ने लिंकअप की खबरों पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने एक लीगल नोटिस जारी किया था। ये नोटिस अफवाह फैलाने वालों के लिए था। संगीतकार ने नोटिस के जरिए मांग की थी कि उनके खिलाफ चल रही गलत खबरों को हटा लिया जाए और अफवाहें फैलाना लोग बंद करें। इतना ही नहीं, यूट्यूबर्स को निर्देश दिए गए थे कि वो उनसे जुड़े वीडियो को भी यूट्यूब से हटा दें, जिसमें उनकी लिंकअप की खबरें रही थी। अगर ये खबर अच्छी लगी तो यहां पढ़ें।