सिनेमा जगत के जाने-माने म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों ही उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो संग तलाक का ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकारी दी कि वो अपनी वाइफ के साथ आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। उनको लगता था कि वो 30 साल से ज्यादा इस रिश्ते में रहेंगे लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। 29 साल बाद ही उनका रिश्ता टूट गया। सिंगर के तलाक के बाद ही बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी सेपरेशन का ऐलान कर दिया, जिसके बाद उनके साथ एआर रहमान के अफेयर की चर्चा होने लगी। ऐसे में मोहिनी डे के साथ नाम जोड़ने वालों के खिलाफ संगीतकार ने बड़ा एक्शन लिया है।

दरअसल, बेसिस्ट मोहिनी डे के साथ नाम जुड़ने के बाद एआर रहमान ने ‘बदनाम करने वालों’ के खिलाफ एक्शन लेते हुए लीगल नोटिस भिजवाया है। 23 नवंबर, शनिवार को संगीतकार ने इंस्टाग्राम पर एक लीगल नोटिस शेयर किया है। ये काफी लंबी चौड़ी पोस्ट है। इस लेटर में यूट्यूब चैनलों से एआर रहमान ने अपने और मोहिनी डे के कथित अफेयर के वीडियो को हटाने की मांग की है। इस नोटिस के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

AR Rahman Notice

आपको बता दें कि मोहिनी डे एआर रहमान के बैंड की मेंबर और गिटारिस्ट हैं। वो सालों से संगीतकार के साथ काम कर रही हैं और ढेरों हिट्स दिए हैं। ऐसे में दोनों के साथ में सेपरेशन के ऐलान ने फैंस को शंका में डाल दिया और फिर लोग दोनों को आपस में लिंक करने लगे। साथ ही अफेयर के कयास लगाने लगे थे।

एआर रहमान ने किया था तलाक का ऐलान

अगर एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक की बात की जाए तो संगीतकार ने एक्स यानी कि ट्विटर पर पोस्ट लिखकर सेपरेशन का ऐलान किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें ग्रैंड 30 तक पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। रहमान ने आगे लिखा था कि भले ही टुकड़े अपनी जगह ना पा सकें फिर भी बिखराव में अर्थ तलाशते हैं। रहमान ने अपनी पोस्ट के अंत में लोगों से निजता के सम्मान की बात कही थी। गौरतलब है कि अल्लाह रक्खा रहमान उर्फ एआर रहमान ने सायरा बानो से शादी की थी। इनके तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा और अमीन।

ये खबर तो आपने पढ़ ली, लेकिन क्या आपको पता है एआर रहमान और सायरा बानो की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है? रहमान की मां बेटे की शादी सायरा की छोटी बहन से करवाना चाहती थीं और वो उनके घर रिश्ता लेकर भी गई थीं। जानें फिर आगे क्या हुआ।