बॉलीवुड के फेमस सिंगर और संगीतकार ए आर रहमान (AR Rahman) अपनी गायिकी के दम पर पूरी दुनिया में राज करते हैं। उनकी गायिकी और म्यूजिक कमाल का होता है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। संगीत में उनका अमिट योगदान है। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज है। लोग उन्हें सुनने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसे में अब वो चेन्नई कॉन्सर्ट के चलते सुर्खियों में हैं, जो कि कैंसिल हो गया है। इस शो को बारिश की वजह से कैंसिल करना पड़ा है। इस पर तमिल नाडु के सीएम स्टालिन ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल, ऑस्कर विजेता ए आर रहमान की लाइव कॉन्सर्ट 12 अगस्त को चेन्नई में होने वाला था। लेकिन खराब मौसम के चलते इसे रद्द कर दिया गया। संगीतकार ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चेन्नई में खराब मौसम के चलते कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मेरे प्यारे दोस्तों…प्रतिकूल मौसम की स्थिति और लगातार बारिशत के चलते आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए कॉन्सर्ट को अगली तारीख के लिए रीशेड्यूल किया गया है। नई तारीख का जल्द ही ऐलान किया जाएगा।’ इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी निराश हो गए हैं। वो उनकी लाइव परफॉर्मेंस के लिए काफी एक्साइटेड थे।
ए आर रहमान ने सरकार से की अपील
इसके साथ ही ए आर रहमान ने सरकार से अपील भी की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारी सरकार की मदद से हम चेन्नई के लिए कला, मेगा शो और अंतरराष्ट्रीय अनुभवों के लिए अगले स्तर के बुनियादी ढांचे का निर्माण करेंगे।’ इतना ही नहीं उन्होंने चेन्नई में होने वाली दिक्कतों को भी टैग किया है। अब ऐसे में इस पर तमिल नाडु के सीएम एम के स्टालिन ने अपना रिएक्शन दिया है।
सीएम स्टालिन ने किया रिएक्ट
तमिल नाडु के सीएम एम के स्टालिन ने ए आर रहमान के ट्वीट पर रिएक्शन दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘चेन्नई जल्द ही इन आकांक्षाओं को पूरा करेगी। ईसीआर पर स्थापित होने वाला कलैग्नार कन्वेंशन सेंटर में विश्व स्तरीय सुविधा होगी। इसमें बड़े-बड़े संगीत कार्यक्रमों, प्रदर्शनों, कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों और सम्मेलनों की मेजबानी की जा सकेगी।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ये दृश्य, होटल, फूड कोर्ट, पार्किंग स्थल और उत्कृष्ट कनेक्टिविटी के साथ यह शहर का नया सांस्कृतिक प्रतीक होगा!’