AR Rahman Birthday: दिग्गज सिंगर एआर रहमान 6 जनवरी को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। एआर रहमान के गाने दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं। उनके द्वारा कंपोज किए गए गानों में ‘कुन फाया कुन’ को सबसे बेहतरीन माना जाता है। लेकिन इस गाने के सिंगर को इसके लिए क्या-क्या करना पड़ा था, ये उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया।
फिल्म ‘रॉकस्टार’ का ये मशहूर गीत सिंगर जावेद अल ने गाया था। उन्होंने कहा कि इस गाने को गाना उनके लिए किसी इबादत से कम नहीं था। इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा और जावेद अली, एआर रहमान, मोहित चौहान और निजामी ब्रदर्स ने गाया था।
म्यूजिक पॉडकास्ट में जावेद ने बताया कि वह इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए तैयार थे। लेकिन रहमान ने इसे ऐसा बना दिया कि वो दुआ पढ़ने जा रहे हैं। जावेद ने कहा,”मुझे याद है कि मैं ‘कुन फाया कुन’ गा रहा था और मैं गाना रिकॉर्ड करने के लिए खड़ा था। तब उन्होंने मुझसे पूछा तुमने वुजू किया? कृप्या पहले वो करें। तो मैं वो किया। वुजू करने के बाद मैंने गाना रिकॉर्ड करते हुए टोपी पहनी।”
जावेद ने याद किया कि गाना रिकॉर्ड करते समय पूरे स्टूडियो में अंधेरा हो गया था और बस एक मोमबत्ती की टिमटिमाहट थी। “पूरे स्टूडियो में अंधेरा कर दिया गया था, हमारे पास केवल मोमबत्ती की रोशनी थी। सिर्फ इरशाद साहब (कामिल, गीतकार), रहमान सर और मैं थे, सिर्फ हम तीनों थे और हमने गाना रिकॉर्ड किया।”
जावेद ने आगे कहा, “ऐसा लगा जैसे हम सभी प्रार्थना कर रहे थे और जब लोग गाना सुनते हैं तो उन्हें भी ऐसा महसूस होता है। अब भी जब मैं मंच पर गाना प्रस्तुत करता हूं तो अपना सिर ढक लेता हूं।”