एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अक्सर अपने क्लासी लुक और फिटनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं। वो जब भी किसी इवेंट या फिर पार्टी में जाती हैं तो लुक्स से सारी लाइमलाइट ही चुरा लेती हैं लेकिन इस बार वो अपने किसी लुक या खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में नहीं बल्कि अपकमिंग फिल्म ‘अपूर्वा’ (Apurva) की वजह से आई हैं। वो डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी ओटीटी फिल्म ‘अपूर्वा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें ना केवल एक्ट्रेस की एक्टिंग बल्कि राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी का अभिनय भी आपका दिल जीत लेगा।
तारा सुतारिया की फिल्म ‘अपूर्वा’ एक सर्वाइवल थ्रिलर मूवी है, जो कि एक्ट्रेस की पहली ओटीटी फिल्म है। इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में ट्रेलर को लेकर तो इंतजार खत्म हो गया है मगर फिल्म की रिलीज के लिए अभी आपको और भी इंतजार करना होगा। ट्रेलर काफी दमदार है। इसे दमदार अभिषेक बनर्जी, तारा सुतारिया और राजपाल यादव का अभिनय बना रहे हैं। मूवी के ट्रेलर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। अभिषेक और राजपाल की एक्टिंग तो काफी प्रभावित कर रही है। ट्रेलर में देख सकते हैं कि इसकी कहानी ‘अपूर्वा’ यानी कि तारा सुतारिया के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। इसे देखने और राजपाल-अभिषेक की एक्टिंग को देखकर आपकी एक्साइटमेंट और भी बढ़ने वाली है।
‘मिर्जापुर’ के अभिषेक बनर्जी का विलेन का किरदार काफी दमदार है। वहीं, राजपाल यादव भी पहली बार किसी सीरियस रोल में दिख रहे हैं। उनका लुक और एक्टिंग काफी प्राभावित कर रही है। उन्होंने इसमें कमाल का काम किया है।
दिवाली के मौके पर दस्तक देगी फिल्म
बहरहाल, अगर तारा सुतारिया की फिल्म ‘अपूर्वा’ की रिलीज की बात की जाए तो ये दिवाली के मौके पर डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर दस्तक देगी। इसे 15 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा और निखिल नागेश भट्ट द्वारा फिल्म का निर्देशन किया गया है। इससे पहले एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘एक विलेन-2’ और ‘हीरोपंति-2’ में देखा गया था।