बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) इन दिनों फिल्म ‘अपूर्वा’ (Apurva) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें लोगों को तारा की एक्टिंग तो पसंद आई ही साथ ही राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने भी लोगों का दिल जीत लिया। इसी बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म में अपना परफेक्ट लुक पाने के लिए कड़ी मेहनत की। इसके लिए वो 7-8 दिन तक नहाईं तक नहीं। इस बात की जानकारी तारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।

तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘अपूर्वा’ से कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं। उन्होंने अपने लुक को दिखाने के साथ-साथ एक्सपीरियंस भी शेयर किया, ‘मुझे अपूर्वा पर गर्व है क्योंकि मैंने फिल्म का हर शॉट खुद फिल्माया है। कोई बहाना नहीं। जब इसकी शूटिंग शुरू हुई तो मैंने एक ताकत महसूस की, जो पहले कभी नहीं की थी। @nix_bhat इसके लिए मैं आपकी बहुत आभारी हूं सर।’

एक्ट्रेस ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए आगे लिखा, ‘मुझे ठीक से याद है कि मैं शूटिंग के बीच एक हफ्ते तक नहाई नहीं थी ताकि मैं भयानक लग सकूं। मैं मिट्टी और राख में लेटी। ये काफी मजेदार था। मैंने हफ्तों तक बाल नहीं धोए। जब हमने पोस्टर शूट किया तो मैं कैसी लग लग रही थी उसकी एक झलक यहां है। इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।’ इसके बाद लोगों ने भी उनकी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। साथ ही फिल्म की रिलीज को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

ओटीटी पर रिलीज होगी ‘अपूर्वा’

बहरहाल, अगर तारा सुतारिया की फिल्म ‘अपूर्वा’ की बात की जाए तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। फिल्म दिवाली के मौके पर 15 नवंबर से स्ट्रीम की जाएगी। इसका निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है। इसके साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट पर नजर डालें तो इसमें तारा सुतारिया के साथ अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव नजर आने वाले हैं। ये दोनों ही एक्टर्स मूवी में विलेन की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘एक विलेन-2’ और ‘हीरोपंति-2’ जैसी फिल्मों में देखा गया था।