टेलीविजन जगत की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन करती नजर आती हैं। वहीं अब भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं। कुछ दिनों पहले खुद उन्होंने इस बात का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं और 2022 में पहली बार मम्मी बनने वाली हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारती प्रेग्नेंसी से जुड़े सवालों का जवाब बड़े ही मजाकिया अंदाज में दे रही हैं।
इस वायरल वीडियो में भारती ने पैपराजी से खूब सारी बातें की और उन्हें बताया की उनका बच्चा कब दुनिया में आएगा। साथ ही वो पैपराजी को अपनी डिलीवरी डेट बताती हैं और उनसे पूछती हैं कि वो अस्पताल आएंगे या नहीं। वीडियो में पैपराजी द्वारा पूछा गया कि ‘खुशखबरी कब मिलेगी और कितने महीने बाद?’
जिसका जवाब देते हुए भारती कहती हैं ‘अरे वाह, दाई मां इधर ही है। बस अप्रैल में मिल जाएगी आपको खुशखबरी, आप पहुंच जाएंगे ना?’ आगे उनसे फोटोग्राफर्स ने कहा ‘बिल्कुल इमली-विमली भेज देंगे’। जिसके बाद भारती ने कहा ‘वो इमली-विमली का टाइम चला गया, जो फिल्मों में दिखाते हैं। पूरा-पूरा खाना खाती हूं मैं’। भारती वीडियो में आगे कहती हैं ‘आप लोग मामा हैं, बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार रहें। मामा लोग पहुंच जाएंगे ना? आखिर आपको मामा बना ही दिया’।
इसके पहले भारती सिंह ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर करते हुए फैंस से पूछा था ‘आपको क्या लगता है संता आएगा या संती? वहीं कई इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा जा चुका था कि वो मां बनना चाहती हैं या नहीं। बता दें, भारती और हर्ष लिंबाचिया से 2017 दिसंबर में गोवा में बड़ी धूमधाम से शादी की थी।
भारती सिंह रह चुकी हैं राइफल शूटर: भारती सिंह को देख कर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वो एक समय में राइफल शूटर रह चुकी हैं। उन्होंने 12 साल पहले नेशनल लेवल पर पंजाब टीम की ओर से खेल में हिस्सा लिया था। भारती सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने सोनी टीवी के मशहूर शो ‘इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्हें फैन्स के बीच ‘लल्ली’ के नाम से पहचाना जाने लगा था।