इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद के बाद शो में बतौर गेस्ट शामिल हुई इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को ऑनलाइन इतने ज्यादा भद्दे कमेंट्स और ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट कर दिये थे। अपूर्वा ने हर किसी को अनफॉलो कर दिया था। अब अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट करते हुए दमदार वापसी की है।

अपने दो इंस्टाग्राम पोस्ट में से एक में अपूर्वा ने वापसी का ऐलान किया और कैप्शन में लिखा – “Don’t take away the story from the storyteller” यानी “कहानी कहने वाले से उसकी कहानी मत छीनो।”

रणवीर इलाहाबादिया के साथ इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो में शामिल सभी गेस्ट को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुली किया जा रहा था जिसके बाद अपूर्वा ने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे। अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर जो दूसरी पोस्ट की है उसमें उन्होंने उन अमानवीय कमेंट्स को शेयर किए हैं जो लोगों ने उनके पोस्ट्स और डीएम में भेजे थे। कुछ ने रेप तो कुछ ने जान से मारने की धमकी दी वहीं कई लोग एसिड अटैक की धमकी भी दे रहे थे।

अपूर्वा ने इन भयानक कमेंट्स को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ये तो 1% भी नहीं है।”

अपूर्वा को सोशल मीडिया पर कैरेक्टर शेमिंग से लेकर रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियों का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। सभी को अनफॉलो करने के बाद उन्होंने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे। उनकी डेब्यू फिल्म नादानियां भी बीच में रिलीज हुई लेकिन अपूर्वा ने फिल्म को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया। अब अपूर्वा ने दमदार वापसी की है और साफ कर दिया है कि वो अब चुप नहीं रहेंगी। फॉलोवर्स अब उनके नए पोस्ट और नए प्रोजेक्ट्स का वेट कर रहे हैं।