टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इटली के मिलान गांव में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर शादी की वरमाला डालते हुए फोटो शेयर कर खुद ही इस बात पर मुहर लगा दी। अनुष्का और कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के कैप्टन कोहली को वरमाला पहनाने के लिए आगे बढ़ रही हैं। दिलचस्प ये है कि तस्वीर में जैसे ही अनुष्का वरमाला पहनाने के लिए आगे आती हैं तो कोहली के दोस्त उन्हें ऊपर की ओर उठा लेते हैं, ऐसे में भारी भरकम वाले लहंगे में अनुष्का को अपने हाथ फिर ऊपर की ओर उठाने पड़ते हैं। लिहाजा इस तस्वीर से जाहिर होता है कि कोहली को वरमाला पहनाने के लिए अनुष्का को काफी मशक्कत करनी पड़ी। तस्वीर में दोनों वरमाला पहनाने के लिए काफी एक्साइटिड और खुश दिखाई दे रहे हैं।

शादी में कोहली ने लाइट पिंक और क्रीम कलर कॉम्बिनेश की शेरवानी में तो वहीं अनुष्का ने इसी अंदाज में डिजाइनर लहंगा पहना। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि शादी करने से पहले दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ स्पॉट किया गया था। इस दौरान जब मीडिया वालों ने उनसे शादी से संबंधित सवाल किए तो थे दोनों ने चुप्पी साध ली। लिहाजा अब दोनों ने अपनी शादी को सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करके जगजाहिर कर दिया है। इस समय कोहली और अनुष्का के फैंस दोनों की तस्वीरें शेयर करके बधाइयां दे रहे हैं।