स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में वीडियो शेयर करते हुए ऐलान किया है कि उन्होंने मांस छोड़ दिया है और पिछले कुछ समय से किसी भी डाइट में मांसाहारी खाने को शामिल नहीं कर रहे हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि यह फैसला सिर्फ इसलिए नहीं लिया क्योंकि वे एनिमल लवर्स हैं, बल्कि इसलिए भी ताकि इससे प्रकृति को कम नुकसान पहुंचे।

अनुष्का ने कहा, “विराट और मैं इस बारे में बात करते रहते हैं कि कैसे हम प्लैनेट पर बेहतर प्रभाव डाल सकते हैं, और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर जगह बना सकते हैं।” उन्होंने कहा, “हम प्लांट फॉरवर्ड डाइट अपना रहे हैं, इसका मलतब है कि किसी भी मांस का सेवन बिल्कुल नहीं करेंगे। और यह केवल इसलिए नहीं है क्योंकि हम एनिमल लवर्स हैं, बल्कि इसलिए भी कि मांस खाने से प्लैनेट पर प्रभाव पड़ता है।”

कपल ने कहा कि उन्होंने अब प्लांट-बेस्ड मीट पायनियर ब्रांड ब्लू ट्राइब फूड में निवेश करके और ब्रांड एंबेसडर बनकर अपने वादे को पूरा किया है। विराट कोहली ने कहा, “यह प्लैनेट पर किसी भी तरह का बुरा प्रभाव डाले बिना हमारी इच्छाओं को पूरा करने का एक तरीका है।”

वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “विराट और मैं #PlanetFriendlyTribe में शामिल होने के लिए रोमांचित हैं ️ हम मानते हैं कि हम सभी के पास अपने प्लैनेट की रक्षा करने की शक्ति है। और हर छोटी पसंद इसके लिए मायने रखती हैं। खाने के शौकीन होने के नाते, हम इस फैक्ट को मानते हैं कि @ bluetribeofficial का प्लांट-आधारित मीट हमें पर्यावरण पर प्रभाव के बिना, मांस जैसे स्वाद वाले प्रोडक्ट को खाने का अनुभव देता है।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी आने वाले प्रोजेक्ट, झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकड़ा एक्सप्रेस की घोषणा की। भारत की महिला टीम की पूर्व क्रिकेट कप्तान के जीवन से प्रेरित इस फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा।

इसके साथ ही आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना पूरा बेटी वामिका की परवरिश को दे रही हैं। कुछ समय पहले वामिका की स्टेडियम से तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई थीं।