अनुष्का शर्मा ने ‘सुल्तान’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें वह सलमान खान की हीरोइन हैं। 27 साल की अनुष्का की सलमान के साथ यह पहली फिल्म है। उन्होंने 2008 में शाहरुख के साथ पहली फिल्म की थी। अनुष्का ने ‘सुल्तान’ की शूटिंग शुरू करने के मौके पर अपने जज्बात ट्विटर के जरिए सार्वजनिक किए।
New beginnings … New journey .. Heading for the first day of #Sultan shoot . Excited !! Here we go .. !! 👊🏼
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 21, 2016
उन्होंने लिखा, ‘नई शुरुआत…नया सफर…सुल्तान के पहले दिन की शूटिंग पर जा रही हूं। बेहद रोमांचित हूं।’ ‘सुल्तान’ में अनुष्का के हीरोइन बनने की खबर फिल्म अनाउंस होने के करीब एक साल बाद आई है। इस फिल्म में सलमान की हीरोइन के तौर पर कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण, कृति सैनन और परिणीती चोपड़ा आदि के नाम की चर्चा होती रही। यशराज फिल्म्स की सुल्तान इस साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की ‘रईस’ से होगी।