वरूण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा’ अगले कुछ हफ्तों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वरूण इस फिल्म की प्रमोशन के लिए कई दिलचस्प चीज़ें कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता और मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के लिए शर्ट की सिलाई कर दी थी और अब अनुष्का शर्मा ने वरूण के दर्जी बनने के सफ़र को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वरूण ने वीडियो में कहा कि ‘मैं इस फिल्म में एक दर्जी का किरदार निभा रहा हूं और फिल्म के डायरेक्टर शरत चाहते थे कि मैं इस सिलसिले में एक वर्कशॉप करूं। मेरे लिए सबसे मुश्किल काम था, सुई में धागा डालना। इसके बाद मैंने काटना सीखा, सिलाई मशीन पर पैरों को जमाया। इसके बाद सबसे पहले मैंने एक ब्लाउज़ बनाया, फिर शर्ट बनाई, फिर एक पैंट बनाई और आखिर में एक तकिए का कवर बनाना भी मैंने सीख लिया।’

इससे पहले वरूण ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वे अपने पिता और मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के लिए शर्ट सिलते हुए भी देखे जा सकते हैं। वरूण ने खास तौर पर अपने पिता के बर्थ डे के लिए इस शर्ट को तैयार किया था। वरूण ने लगभग तीन घंटों में इस शर्ट को तैयार कर लिया था और खास बात ये थी कि डेविड धवन को ये शर्ट भी एकदम फिट आई थी।

गौरतलब है कि फिल्म ‘सुई धागा’ केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया थीम से प्रभावित है। इस फिल्म में यह दिखलाया गया है कि कैसे एक आम इंसान अपनी इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर सफलताएं हासिल कर सकता है। छोटे शहर में रहने वाले पति-पत्नी के संघर्ष पर आधारित इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा भोपाल में शूट हुआ है। फिल्म में वरूण धवन और अनुष्का शर्मा लोअर मिडिल क्लास पति पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। वरूण इस फिल्म में मौजी नाम के दर्जी का किरदार निभा रहे हैं और वह हर काम को मौज के साथ करता है। ये फिल्म 28 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

photos of Mouni roy, mouni new pictures, mouni from social media, mouni will take off your heart away, see pictures of gold actress mouni, mouni roy, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/