भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने उन्हें इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी। अनुष्का ने अपनी और विराट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा – थैंक गॉड विराट को पैदा करने के लिए। दोनो ही तस्वीर में मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे थे। अनुष्का ने नहीं बल्कि देश भर के क्रिकेट फैंस विराट को उनके बर्थडे के लिए कई सोशल मीडिया साइट्स पर बधाइयां भेज रहे हैं। यही कारण है कि ट्विटर पर सुबह से ही हैप्पी बर्थ डे विराट ट्रेंड कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट और अनुष्का इस मौके पर उत्तराखंड में अनंत बाबा के आत्मबोध आश्रम में पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली में शादी की थी। अनुष्का-विराट का शादी का फंक्शन दो दिन चला था। यह एक प्राइवेट सेरमनी थी जिसमें खास दोस्त और फेमिली मेंबर्स ही शरीक हुए थे। इस कपल ने अपनी शादी की खुशी में दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा था, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। पीएम ने विराट-अनुष्का दोनों को बधाई और आर्शीवाद दिया था।
अनुष्का कुछ समय में अपनी आने वाली फिल्म ज़ीरो के प्रमोशन्स में बिज़ी हो जाएंगी। डायरेक्टर आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान ने बौने शख़्स का रोल अदा किया है। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ एक सुपरस्टार की भूमिका निभा रही हैं जिसे शराब की लत है वहीं अनुष्का शर्मा एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जिसे सेरेब्रल पाल्सी नाम की गंभीर बीमारी है और वो अपनी व्हीलचेयर से उठ नहीं सकती है। मेरठ के शाहरुख एक अधेड़ उम्र के बौने इंसान के किरदार में हैं जो अपने लिए एक अदद प्रेमिका ढूंढ रहे हैं। अनुष्का में उन्हें अपना प्यार नज़र आने लगती है लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि मेरठ का ये बौना शख़्स बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा कैटरीना के साथ घूमने फिरने लगता है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।