एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कई मौकों पर चिल करते हुए, पार्टियों में शामिल होते हुए और अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड विराट कोहली के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिख जाती हैं। 28 साल की एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ के बारे में कभी बात नहीं करती हैं। इसकी वजह वे खुद को ओपन लेकिन संरक्षित कहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं एक ईमानदार शख्स हूं और मैं दूसरों की शर्तों पर अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ती। मैं अपने बारे में कुछ छिपाना नहीं पसंद करती इसलिए मुझे अपने जिंदगी की किसी घटना के बारे में बात करने में मुश्किल नहीं होती। हां, लेकिन साथ ही मैं अपने जिंदगी के बारे में बहुत ज्यादा बात करना नहीं पसंद करती। मैं ऐसी ही हूं। विवाद और अफवाहें सेलिब्रिटी की जिंदगी का एक हिस्सा हैं। क्या ये उन्हें प्रभावित करते हैं? इसपर उन्होंने कहा कि मेरे पास किसी तरह का अवरोध नहीं है इसीलिए मैं ईमानदारी से अपनी जिंदगी को जीती हूं। मैं समझती हूं कि अच्छा और बुरा समय हमें अस्थिर बनाने के लिए आते हैं। यह समझना महत्वपूर्ण है कि वो क्यों हुए। इसी वजह से मुझे उससे जो सीखना होता है मैं सीखकर आगे बढ़ती हूं।
5 दिसंबर सोमवार को विराट और अनुष्का मुंबई में डिजायनर मनीष मल्होत्रा के 50वें जन्मदिन की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। दोनों को हाथों में हाथ लिए देखा गया। इससे पहले क्रिकेटर युवराज सिंह की गोवा वाली शादी में दोनों को साथ में डांस करने वाली वीडियो वायरल हुई थी। क्या सोशल मीडिया हस्तक्षेप करती है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती क्योंकि जो चीजें आपके नियंत्रण में हैं उन्हीं पर आप काम कर सकते हैं। मेरा मानना है कि मुझे अपनी जिंदगी को जहां तक हो सके उतने सामान्य तरीके से जी जानी चाहिए। अगर कोई फोटो लेकर उसे यहां और वहां डाल देता है तो उसमें मैं सच में कुछ नहीं कर सकती।
अनुष्का शर्मा ने कहा कि उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है उसे वो कोई तवज्जो नहीं देती हैं। मैं सोशल मीडिया पर खुद के लिए गड्ढा नहीं बनाती। मेरे बारे में क्या लिखा जा रहा है या इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर क्या लिखा जा रहा है, उनके बारे में जानना मेरी लिस्ट में शामिल नहीं है। मैं उस तरह से उत्सुक नहीं हूं और मेरा मानना है कि आप किस तरह अपनी बुद्धिमत्ता को बनाए रखते हैं यह ज्यादा जरूरी है। हालांकि आप जितना सोशल मीडिया पर इंगेज होने का चाहत रखते हैं ठीक उसी तरह आपको उससे दूर आने की स्वतंत्रता भी होनी चाहिए।
