बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। फिल्मों में बतौर एक्टर काम करने के साथ-साथ उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं। लेकिन अनुष्का शर्मा के करियर का यह सफर आसान नहीं था। उन्हें 15 वर्ष की उम्र में उनके लुक्स को लेकर रिजेक्शन झेलने पड़े थे। इतना ही नहीं, बॉलीवुड एक्टर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें यह तक कह दिया था कि आप ज्यादा खूबसूरत नहीं हैं।
अनुष्का शर्मा ने इस बात का खुलासा डीएनए को दिए इंटरव्यू में किया था। अनुष्का शर्मा ने इंटरव्यू में रिजेक्शन पर बात करते हुए कहा, “मैंने 15 वर्ष की उम्र से ही ये चीजें झेली हैं। मैं इनके बारे में बातें नहीं करती, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इन चीजों की जरूरत भी है। लेकिन कई बार मुझे शो से बाहर कर दिया जाता था। विज्ञापन के लिए चुना जाता था और फिर रिप्लेस कर दिया जाता था।”
अनुष्का शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “जाहिर सी बात है कि यह चीजें इंडस्ट्री का एक हिस्सा हैं लेकिन 15 वर्ष की उम्र में ही इन्हें झेलना और अपने लुक के आधार पर जज किया जाना दिमाग के लिए ठीक नहीं होता है। यह आपके अस्तित्व को भी चोट पहुंचाता है।”
अनुष्का शर्मा ने फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के बारे में बात करते हुए कहा, “आदी ने मुझसे कहा था कि आप उतनी खूबसूरत नहीं हैं, जितनी अभी तक हमने देखी हैं। उन्होंने मुझे बताया कि वह केवल मुझे मेरे टैलेंट के लिए ही फिल्म में कास्ट कर रहे हैं। इस बात से मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हुआ।”
अनुष्का शर्मा ने आदित्य चोपड़ा के कमेंट को याद कर आगे कहा, “मुझे इस बात से भी कोई दुख नहीं हुआ, जब उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा गुडलुकिंग नहीं हूं। क्योंकि वह उस समय मेरे साथ ईमानदारी बरत रहे थे।” बता दें कि अनुष्का शर्मा के अलावा एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी अपने लुक्स को लेकर कई प्रोजेक्ट से रिजेक्ट हो चुके हैं।
मिथुन चक्रवर्ती ने इस बात की जानकारी अपने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी। उन्होंने बताया था कि मुझे मेरे स्किन टोन और लुक्स की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता था। उस वक्त ही मैंने सोचा कि मैं अब अपने डांसिंग स्किल पर ध्यान दूंगा, जिससे लोग मेरे चेहरे की जगह मेरे पैरों पर ध्यान दें।