Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने जमशेदपुर में 3 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या की घटना पर रिएक्ट किया। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में इस घटना की कड़ी निंदा की है। अनुष्का ने मामले में अपना गुस्सा प्रकट करते हुए दो ट्वीट किए। अपने ट्वीट में एक्ट्रसे ने कहा है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

अनुष्का ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘3 साल की बच्ची जो कि अपनी मां के बगल में सो रही थी। रेलवे स्टेशन पर, वहीं से उसे किडनैप कर लिया जाता है और गैंग रेप किया जाता है। इतनी क्रूरता, अमानवीयता। इस घटना ने मुझे हिला कर रख दिया है। यह बहुत दिल दुखा देने वाली घटना है।’

दूसरे ट्वीट में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अनुष्का ने लिखा – ‘मैं आशा करती हूं कि जल्द से जल्द इस मामले में दोषी पकड़े जाएंगे और उन्हें कड़ी सजा मिलेगी। ताकि दोबारा ऐसी घटना दोबारा न घटे। ऐसे क्राइम को अंजाम देने की दोबारा किसी की हिम्मत न हो। ‘

अनुष्का शर्मा के इन ट्वीट्स को देख कर उनके फैंस और फॉलोअर्स भी इसे देख रिएक्ट करने लगे। ज्यादातर लोग कहते नजर आए कि इस तरह के दरिंदों को समाज से बाहर निकाल फेंकना चाहिए। अनुष्का के एक फॉलोअर ने लिखा- ‘इन राक्षसों को जल्द ही खत्म करना बेहतर होगा। दरिंदे अपनी बुद्धि खो बेठे हैं। ऐसी दर्दनाक घटनाओं के खिलाफ हम सब को एकजुट होना चाहिए। ऐसे राक्षसों को फांसी होनी चाहिये।’ एक ने लिखा- ‘इस तरह की खबरें बहुत दिल दुखाती हैं। दिल तोड़ देने वाली खबर।’

बता दें, घटना झारखंड के जमशेदपुर की है, जिसने सबके रौंगटे खड़े कर दिए हैं। जमशेदपुर स्टेशन से एक 3 साल की बच्ची को सोते हुए अगवा कर लिया गया। बच्ची उस समय अपनी मां के साथ सो रही थी। बताया जा रहा है कि 2 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। साथ ही, बच्ची का सिर भी काटकर ले गए। मामला 26 जुलाई का है, जिसके बाद पुलिस ने 27 जुलाई को दोनों मुख्य आरोपियों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बच्ची के सिर का अब तक पता नहीं चला है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)