बॉलीबुड दबंग स्टार सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने घर बुलाया है। बॉलीवुड वेबसाइट filmymonkey.com की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का और यूलिया मूवी सुल्तान के सेट पर मिले थे। अभी दोनों एक गाने की शूटिंग के लिए विदेश में भी साथ थीं। यूलिया सलमान खान के साथ गई हुई थीं। सेट पर दोनों की अच्छी बाउंडिंग देखने को मिली। लेकिन अभी वे वापस मुंबई आ चुके हैं।

Read Also: सलमान के साथ शादी की खबरों पर यूलिया बोलीं- कोई जल्दी नहीं, शादीशुदा होने की बात को भी बताया गलत

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि अनुष्का ने यूलिया से मुबंई में पार्टी का वादा किया था। इसलिए अनुष्का ने यूलिया को अपने घर बुलाया है। अब दोनों ही मुंबई में हैं।

Read Also: पांच वजह जो सलमान-यूलिया को बनाती हैं एक दूसरे के लिए परफेक्ट

गौरतलब है कि सलमान खान और यूलिया वंतुर को हाल ही में एयरपोर्ट पर एक साथ आते हुए देखा गया था। इससे पहले खबरें आई थीं कि सलमान खान और यूलिया इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे। जिसके बाद सलमान खान ने इन रिपोर्ट्स को अफवाह करार दिया था।