Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को Fortune India’s की टॉप 50 Most Powerful Women of 2019 लिस्ट में खास जगह मिली है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस को 39वां स्थान प्राप्त हुआ है। अनुष्का के फैंस उनकी इस अचीवमेंट से बेहद खुश हैं। वहीं केआरके (कमाल आर खान) का अनुष्का की इस अचीवमेंट पर एक ट्वीट पोस्ट सामने आया। केआरके इस ट्वीट में अनुष्का को मुबारकबाद देने के बजाए एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते दिखे।
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘अनुष्का शर्मा मात्र एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है जिन्हें फॉर्च्यून इंडिया लिस्ट- मोस्ट पावरफुल Women 2019 में जगह मिली है। अगर अनुष्का सबसे ज्यादा पावरफुल महिला है देश में, तो मैं भी यूएसए का प्रेजिडेंट हूं।’
केआरके के इस ट्वीट पर लोग अपने रिएक्शन देते दिख रहे हैं। इस ट्वीट के जवाब में ज्यादातर लोग केआरके की खिल्ली उड़ाते दिखे तो कुछ केआरके के इस ट्वीटको खूब एंजॉय करते नजर आए।
Anushka Sharma becomes the only Bollywood actress on Fortune India’s list of Most Powerful Women of 2019!
If Anushka is most powerful woman in India, then I am the president of USA!— KRK (@kamaalrkhan) September 22, 2019
एक यूजर ने केआरके के इस ट्वीट को देख कर जवाब में कहा- ‘आप जरा एक बार आईना देखें, आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे।’ तो किसी ने कहा- अपने कैप्टन साब की बीवी है सर, कैसे पावरफुल नहीं होगी। तो कोई अनुष्का की ही टांग खिंचाई करता कहता- ‘अच्छी एक्ट्रेस है, सेलेक्टर ऑफ इंडियन क्रिकेट टीम। और क्या चाहिए।’ देखें और क्या क्या कह रहे ट्विटर यूजर्स:-
एक यूजर लिखता- ‘ऐसे कौन बेइज्जती करता है भाई…।’ तो वहीं कुछ लोग केआरके के इस ट्वीट पर कहते नजर आए- ‘मजाक ठीक है लेकिन एक ट्वीट अनुष्का के हार्डवर्क और टैलेंट के लिए बनता है सर।’