बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां आए दिन अपनी सामान्य ज्ञान की पहचान करा ही देती हैं। कभी आलिया भट्ट तो अब अनुष्का शर्मा… जी हां, ‘पीके गर्ल’ अनुष्का शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को ट्विटर पर दी गई अपनी श्रद्धांजलि में उनका नाम ही गलत पोस्ट कर दिया। अनुष्का की इस गलती पर उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया गया।
आपको बता दें कि अनुष्का ने अपने सोशल साइट ट्विटर पर डॉ. कलाम का नाम ही गलत लिख दिया, जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर धोना शुरु कर दिया।
अनुष्का ने डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में APJ Abdul Kalam के बदले ‘ABJ Kalam Azad’ लिख दिया था।
हालांकि अनुष्का को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने दोबारा पोस्ट किया, मगर इस बार भी उन्होंने उनका नाम सही नहीं लिखा। ऐसे में उन्हें दूसरी बार भी अपनी पोस्ट हटानी पड़ी।
Very sad to hear about the passing of APJ Abdul Kalam . Loss of an inspiring visionary and a wonderful soul .May his soul RIP.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) July 27, 2015
अभिनेत्री ने तीसरी बार पूर्व राष्ट्रपति का सही नाम पोस्ट किया। लेकिन ऐसा करने में काफी देरी हो चुकी थी।
Also Read: अमिताभ और अनुष्का की Twitter पर हुई टकरार, जानें क्यों?