सिडनी में हो रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मैच में सनसनी तब मच गई जब क्रिकेटर विराट कोहली की प्रेमिका और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मैच देखने पहुंच गईं। यह भी नहीं बवाल और तब बढ़ गया जब कोहली आउट हो गए।

फिर क्या टीम इंडिया को चीयर कर रही अनुष्का शर्मा का मज़ाक लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उड़ाना शुरू कर दिया। फैन्स की मानें तो वह अनुष्का शर्मा ही हैं जिनकी वजह से विराट कोहली डिस्ट्रक्ट हो गए।

virat kohli, anushka sharma, virat anushka, virat kohli world cup semi-finals, virat kohli anushka sharma, virat world cup, anushka sharma twitterati, entertainment news
अनुष्का शर्मा यहां खासतौर पर ब्वॉयफ्रेंड विराट कोहली को चीयर अप करने सिडनी पहुंचीं।

 

ट्विटर पर कैसे उड़ा अनुष्का शर्मा का मज़ाक आप भी पढ़ें…

1. एक महिला ने ट्विटर पर ट्वीट किया…. ‘मुझे पता था सिडनी में अनुष्का शर्मा का आना ही गलत प्लैन था।’

2. दूसरे ने लिखा: अनुष्का शर्मा ने अपनी ज़िंदगी में सबसे बड़ी गलती की सेमीफाइनल मैच देखने के लिए सिडनी आ गई! अब पूरा देश नहीं माफ करने वाला??’

3. ‘अनुष्का के लिए बुरा लग रहा है…विराट ने सिर नीचे कर दिया’

4. ‘अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को मैच शुरू होने से पहले क्या कहा होगा: मुझे तुम 5 मिनट में यहां दिखने चाहिए’

वहीं इन सबके बीच कुछ ऐसे लोग भी नज़र आए जो अनुष्का शर्मा के उपर मज़ाक उड़ा रहे लोगों का विरोध कर रहे थे। उन्होंने लिखा…

‘क्या हुआ अगर अनुष्का शर्मा सिडनी में है मैच देखने के लिए…विराट कोहली की प्रदर्शन को खराब कहिए ना कि उनकी किस्मत को…तुम बेवकुफों…’