बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग के लिए यूएस में हैं। हालांकि दिल उनका भारत में ही है। इस बात का सबूत खुद अनुष्का शर्मा उस समय दिया जब अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर उन्होंने पति विराट कोहली की आईपीएल टीम को चियरअप करने के लिए टीशर्ट पहनीं। फोटो को खुद अनुष्का ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। अनुष्का शर्मा ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, कम ऑन guys. अनुष्का शर्मा की टी-शर्ट में विराट कोहली का नाम लिखा हुआ है।

दरअसल बीते सोमवार को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का किंग्स इलेवन पंजाब के साथ मुकाबला था। मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 विकेट से जीतने में कामयाब भी रही थी। मैच के दौरान भी अनुष्का शर्मा ने टीम को चियर अप करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए थे। वीडियोज में अनुष्का काफी उत्साहित नजर आ रही थीं। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है इसके पहले भी कई बार अनुष्का शर्मा विराट कोहली को चियरअप करते हुए नजर आ चुकी हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुष्का शर्मा वेजिटेरियन बन गई हैं, वेज खाना बनाने के लिए वह अपने साथ एक शेफ भी लेकर गई हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म में अनुष्का शर्मा एक साइंटिस्ट का किरदार अदा कर रही हैं। फिल्म के निर्माता और निर्देशक अनुष्का के लुक को अभी सीक्रेट रखना चाहते हैं, इसलिए किसी भी शख्स को अनुष्का का फोन छूने की इजाजत नहीं है। अनुष्का शर्मा इसके अलावा फिल्म ‘सुई-धागा’ में भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, फिल्म में अनुष्का और वरुण धवन की जोड़ी नजर आएगी।