क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेचल कीच 30 नवंबर को एक गुरुद्वारा में शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद 2 दिसंबर को दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से गोवा में शादी की। इस शादी में क्रिकेट जगत के साथ ही बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने भी शिरकत की। युवराज की शादी में शामिल होने वालों में सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी भी शामिल हैं। इनके अलावा इस शादी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी शिरकत की। युवराज की शादी में गोवा जाने के लिए विराट और अनुष्का को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। इसके बाद दोनों को फ्लाइट में भी एक साथ देखा गया। फ्लाइट के अंदर जो तस्वीर क्लिक की गई है, उसमें अनुष्का सीट पर बैठी नजर आ रही हैं, जबकि विराट सामान रखते हुए देखे जा सकते हैं। बता दें, पिछले काफी दिनों से विराट और अनुष्का एक साथ मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं। यह फैसला बीच में आईं ब्रेकअप की खबरों के बाद लिया गया है।

बता दें, युवराज सिंह और हेजल कीच ने बुधवार को चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में पूरे सिख रीति रिवाज से शादी की थी। गोवा में शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई है। शादी गोवा के सियोलिम स्थित टीजो वाटरफ्रंट में हुई। शाम 4.30 से 5.30 के बीच फेरों की रस्म पूरी के बाद शाम 7 बजे से पार्टी शुरू हो गई। इसमें क्रिकेट के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई सेलेब्स पहुंचेंगे।

गोवा की शादी के बाद युवी और हेजल ने 7 दिसंबर को नई दिल्ली में रिसेप्शन रखा है, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचेंगे। इनके अलावा रिसेप्शन में पीएम मोदी और सचिन तेंडुलकर के भी पहुंचने की संभावना है। नीता अंबानी, सोहा अली खान, नेहा धूपिया, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, अंगद बेदी, नवजोत सिंह सिद्धू भी रिसेप्शन में पहुंचेंगे।

युवराज ने कपिल शर्मा के शो पर अपनी प्रेम कहानी के बारे में दुनिया को बताया था। बकौल युवराज, ‘तीन साल तक इंतजार करने के बाद और 7-8 बार कॉफी पीने का वादा कर पीछे हटने के बाद हेजल कीच राजी हुई थीं।’ फिर युवी ने हेजल को लिखा कि उन्‍हें एक बीमारी हो गई है, तब जवाब में हेजल ने गुड लक कहा था। युवराज सिंह को यह बात अटपटी लगी। हेजल ने फोन बंद कर दिया था और दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। युवराज सिंह ने भी फेसबुक से हेजल को अनफ्रेंड कर दिया था। एक दिन युवराज की मुलाकात दोनों के कॉमन फ्रेंड से हुई, तो युवी ने उसे हेजल से दूर रहने की सलाह दी।

युवी ने कहा कि हेजल ने मुझे तीन साल तक घास नहीं डाली, लेकिन मुझे शादी इसी से करनी थी। कुछ दिन बाद हेजल ने फेसबुक पर फिर से युवी को एड किया और साल भर दोनों दोस्‍त बनकर मिलते रहे। साढ़े चार साल की जान-पहचान के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया।