जानी-मानी वीजे अनुषा दांडेकर अपनी ग्लैमरस अदाओं के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों जिंदगी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी रहती हैं। अनुषा,करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। इसी के साथ टॉपलेस फोटोशूट से वह काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रही थीं। इसी क्रम में अनुषा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार टीवी एक्ट्रेस का खबरों में आने का कारण उनका लटेस्ट पोस्ट है।

बिना शादी के बनी मां?: अनुषा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बच्ची के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो न्यू बॉर्न बेबी के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं। अनुषा ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि वो एक नन्हीं परी की मां बन गई हैं। अनुषा ने लिखा, “फाइनली मेरे पास मेरी छोटी सी बेटी है, जिसे मैं अपना कह सकती हूं। मैं आप सबको अपनी एंजल ‘सहारा’ से मिलवा रही हूं, जो मेरी जिंदगी का प्यार है। मैं तुम्हारा पूरा-पूरा ध्यान रखूंगी, तुम्हें थोड़ा बिगाडूंगी और हमेशा तुम्हें हर मुसीबत से प्रोटेक्ट करूंगी। मेरी बेबी गर्ल मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं..तुम्हारी मम्मी।”
बता दें कि अभी तक अदाकारा अनुषा दांडेकर ने शादी नहीं की है। अभिनेत्री के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर तमाम बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई दे रहीं है। इसी बीच अनुषा की बहन शिबानी ने कमेंट करते हुए लिखा, “लोगों के बच्चों को चोरी करना और तस्वीरें लेना बंद करो … उन्होंने छोटे से बहुत प्यार किया।”

अनुषा ने बताई सच्चाई: शिवानी के पोस्ट के बाद अनुषा ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर साफ किया कि तस्वीर में उनके साथ नजर आ रही बच्ची उनकी बेटी नहीं है। उन्होंने बच्ची को गोद नहीं लिया है, बल्कि वो उनकी बेस्ट फ्रेंड की बेटी है। एक्ट्रेस ने नई फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘बेबी सहारा की रियल मदर जोहा और ग्रैंडमदर संगीता आंटी हैं। मैं गॉडमदर हूं। मतलब, पूरी जिंदगी में जब भी मेरी दोस्त और सहारा को मेरी जरूरत होगी, मैं मौजूद रहूंगी। इसलिए वो मेरी बेटी की तरह है, लेकिन मेरी बेटी नहीं है।’

करण कुद्रा के साथ था रिश्ता: बता दें अनुषा बिग-बॉस फेम करण कुद्रा के साथ काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थी। उन्होंने अपने इस रिलेशन को ऑफिशियल रखा था। काफी साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनो का ब्रेकअप हो गया था। अनुषा ने इस रिश्ते के टूटने के पीछे की वजह करन का व्यवहार बताया था। उन्होंने करन पर झूठ बोलने और धोखा देने का इल्जाम लगाया था।

टॉपलेस फोटोशूट से बटोरी सुर्खियां: करण कुद्र से ब्रेकअप के बाद अनुषा ने टॉपसेल फोटो शूट से लगभग सभी के होश उड़ा दिए थे। इस फोटो शूट के बाद एक्ट्रेस को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था।