अगर बॉलीवुड में जॉनर की बात करें तो अनुराग कश्यप और करण जौहर एक दूसरे से एकदम अलग हैं। अनुराग जहां डार्क, यथार्थवादी, केरेक्टर बेस्ड सिनेमा को तरजीह देते हैं वहीं करण जौहर की फिल्में, प्यार के रोमैंटसाइज़ेशन और फैमिली ड्रामा पर टिकी होती है। बॉलीवुड में दोनों ने एक लंबा सफर तय किया है और एक दौर ऐसा भी था जब अनुराग करण से बेहद नफरत करते थे।
अनुराग ने कहा कि मेरे लिए करण जौहर उन अमीर नौजवानों का प्रतीक था जिन्होंने मुंबई में स्ट्रगल के नाम पर केवल मालाबार हिल्स में ही संघर्ष किया है। मैं उससे नफरत करता था क्योंकि जिस साल हमारी फिल्म सत्या रिलीज़ हुई थी, उसी साल ‘कुछ कुछ होता है’ भी आई थी, और एक शानदार फिल्म होने के बावजूद सत्या को कोई अवार्ड नहीं मिला था और कुछ कुछ होता है कई अवार्ड्स जीतने में कामयाब रही थी। दरअसल ये बेहद छोटी सी बात है लेकिन ये सच है कि उस दौर में मेरी हर उस चीज़ से नाराज़गी थी जो मेनस्ट्रीम सिनेमा के दायरे में था, दरअसल उस दौर में मैं काफी आदर्शवादी था और लोगों को बेहद जज करने लगा था लेकिन करण के साथ हुई एक मुलाकात में एहसास हुआ कि वो बेहद सुलझा हुआ इंसान है।
गौरतलब है कि उस मुलाकात के बाद करण और अनुराग की काफी अच्छी दोस्ती हो गई। अनुराग ने करण जौहर के साथ मिलकर कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं, दो फिल्मों को निर्देशित किया है और अपनी सबसे बड़े बजट की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में करण को बतौर विलेन भी लॉन्च कर चुके हैं। ये अलग बात है कि बॉम्बे वेलवेट ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया था। अनुराग जहां अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू के साथ फिल्म मनमर्ज़ियां फिल्म को लेकर व्यस्त हैं, वहीं करण जौहर अपनी फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 के शेड्यूल में बिज़ी है। इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपना डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में होंगे। इससे पहले फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट, वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज बॉलीवुड के बड़े नाम हो चुके हैं।