Anurag Kashyap: बॉलीवुड में इन दिनों ‘नेपोटिज्म’ के खिलाफ लड़ाई शुरू हो गई है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फैंस जहां सोशल मीडिया पर लगातार केस में सीबीआई की मांग कर रहे हैं। वहीं कंगना रनौत खुलकर नेपोटिज्म को लेकर बयान देती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त बॉलीवुड और इनसाइड स्टोरीज ट्रेंड कर रही हैं।
ऐसे में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया जिनमें वह नेपोटिज्म की बहस के बीच इनडायरेक्ट केंद्र सरकार पर निशाना साधते दिखे। अनुराग कश्यप अपने ट्वीट में कहते हैं कि बॉलीवुड इन दिनों ट्रेंड कर रहा है जिस वजह से बाकी मुद्दों को छिपाया जा रहा है। अनुराग ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘रोज रोज बॉलीवुड ट्रेंड करके हमें किस प्रॉब्लम से डिस्ट्रैक्ट किया जा रहा है?’ अब अनुराग के इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स की बहार आ गई।
यूजर्स ने उन्हें जवाब देना शुरू कर दिया। निशा पांडे नाम की एक यूजर ने लिखा- ‘तुम लोगों ने जो बॉलीवुड में गंदगी घोल रखी है, उसे एक्सपोज करना बहुत जरूरी है। वरना आने वाली पीढ़ियां हम लोगों को कभी माफ नहीं करेगी।’ इस यूजर के जवाब पर कई अन्य यूजर्स ने सहमती जताई।
https://twitter.com/Nishapa97901042/status/1284898452501983232?s=19
प्रमिला नाम की एक यूजर ने लिखा- ‘बॉलीवुड खुद देश का सबसे बड़ा प्रॉब्लम है। जब तक रहेगा तब तक….. आपके फ़िल्म का ही डायलॉग है। बॉलीवुड की फिल्मों का बहिष्कार किया जाएगा, खासकर बॉलीवुड माफियाओं की फिल्मों का।’ लिबरल नाम के शख्स ने कहा- ‘भैया ये तुम्हारा नेटफ्लिक्स नहीं है जो तुम्हारे मुताबिक टॉपिक छिड़ेगा।’
किटाणु किलर नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘कोई भी किसी को किसी प्रॉब्लम से ध्यान हटाने के लिए नहीं बोल रहा है। तुम्हारे जैसे लोग ध्यान हटाने का काम कर रहे हैं। क्योंकि तुम लोग नहीं चाहते कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का सही कारण देश की जनता को पता चले।यही वजह है अरब देश से पैसे खा कर उनके एजेंडे पर काम कर रहे हो।’
सुशील सक्सेना नाम के शख्स ने लिखा- ‘डिस्ट्रक्ट नहीं , तुम्हारे पाखंड को एक्सपोज़ किया जा रहा है। ताकि सुशांत को न्याय मिल सके। यह जो हिंदुओं और सनातन धर्म के खिलाफ फिल्में बना रहे हो न इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। भीख न मंगवा दी तो कहना।’ तो एक यूजर ने कहा- ‘अरे ये अनुराग तो अपने भाई अभिनव तक का साथ नहीं दे रहा।’