Anurag Kashyap: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल्स का सामना करते दिखते हैं। हाल ही में अपने एक ट्वीट को लेकर अनुराग कश्यप ट्रोल हो गए। अनुराग ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा-‘हम चीन को अंदर घुसने से रोक नहीं पाए। हो सकता है कमी रह गयी हो। लेकिन opposition ने क्या किया ??? कोई बताएगा ???’

अनुराग के इस पोस्ट को देख कर ढेरों सारे रिएक्शन सामने आने लगे। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- ‘जिस देश की जनता ने विपक्ष ही नहीं बनाया लोग उस विपक्ष पर सवाल खड़े कर रहे है।’ तो किसी ने लिखा- ‘सर आप सिर्फ 3rd ग्रेड फिल्मों पे ध्यान दो, चीन, LAC LOC के चक्कर में दिमाग पर जोर मत डालो।’ तो किसी ने लिखा- ‘तुम सोजाओ और दूसरों को भी सोने दो।’

इस बीच अनुराग का एक और पोस्ट सामने आया-‘जब पता चले बता देना ।अभी सोने का समय है । दो महीने से हम वही तो कर रहें हैं । शुभ रात्रि। बाक़ी कल से digital ओर मिलेंगे। चुनाव भी तो हैं।’

एक यूजर ने लिखा- ‘है फिल्मकार महोदय कभी 45℃ में 10 किलोमीटर चले हो। या माईनस 15℃ में वर्फ़ के बीच फसे हो। मुंह चलाने और देश चलाने में बहुत फर्क है। आप चीनी सेना के अंदर घुसने से खुश हो या दुखी, पता नही पर आपने चीन पर कुछ नहीं कहा। जब देश को सपोर्ट नहीं कर सकते तो देश के मान का तो खयाल रखो।’ एक अन्य ने कहा- ‘सबूत है, भाई तुम्हारे पास की चीन को घुसने दिया अंदर?? बॉडर पर कैमरा लेकर खड़ा था क्या भाई??’

किसी ने कहा-‘ताजा खबर के अनुसार चीन 2.5 कीमी पीछे जा चुका है, बाकी आपके उपरोक्त स्थान में घुसे चीन को नहीं रोका जा सकता है ना ही निकाला जा सकता है। आप लोगों को पता नहीं कहा से जानकारी मिल जाती है और ऐसा माहौल बनाते हैं जैसे घर के बाहर चीन वाले मोमो का ठेला लगा ही दिये हैं!’ एक यूजर ने लिखा- ‘अनुराग दिक्कत तो ये है कि तुम्हारी दाल नहीं गल रही।’