निर्देशक अनुराग बसु ने कहा है कि अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अलग होने का उनकी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लंबे समय तक डेटिंग के बाद इस साल की शुरुआत में रणबीर और कैटरीना ने अपने रास्ते अलग कर लिए। उनके अलग होने से यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि इससे निर्देशक के लिए अपनी फिल्म पूरी करना मुश्किल हो जाएगा। इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए अनुराग ने कहा कि रणबीर और कैटरीना पहले भी बहुत पेशेवर थे और अलग होने के बाद और अधिक पेशेवर हो गए हैं।
बता दें, फिल्म समीक्षक राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर ने कैटरीना के साथ रिलेशनशिप को लेकर कई राज खोले थे। उन्होंने था कहा, ‘मैं किसी भी मंच पर कुछ भी कहूंगा तो उसे गलत तरीके से ही लिया जाएगा। इन सालों में मैंने महसूस किया है कि मुझे मेरी निजी जिंदगी बहुत प्यारी है खास तौर से कैटरीना के साथ मेरी रिलेशनशिप को लेकर। कि वह क्या है या क्या होने जा रही है। मुझे लगता है कि मेरे माता-पिता के बाद वह ही सबसे प्रभावशाली और प्रेरणादायक शख्स रही हैं। मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहूंगा। हमारे रिश्ते में कोई नकारात्मकता या कड़वाहट नहीं है। इसलिए इस बारे में बात करने जैसा कुछ नहीं है।

इसके बाद कैटरीना ने बयान दिया था, ‘एक एक्टर होना शान-ओ-शौकत भरी जॉब है, हमारा एक स्टाफ होता है और हमें विशेष तरीके से ट्रीट किया जाता है। लेकिन यदि मैं किसी ऑफिस में काम करती या मेरे पास एक सामान्य जॉब होती, तो भी मुझे काम पर जाना पड़ता। आपको फिर भी काम करने की जरूरत होती, लेकिन आप यह सब अपने दिल में महसूस कर सकते हैं। आपके पास ऐसे लम्हे होते हैं जब और ज्यादा दर्द नहीं झेल सकते और हालात उससे ज्यादा बुरे नहीं हो सकते। लेकिन मैं इसे किसी चुनौती की तरह लेती हूं, और यही हमें करना भी चाहिए।’

