Lockdown: पूरे देश में कोरोनावायरस जैसी महामारी के विस्तार को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। जिसके बाद आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन देते हुए सभी देशवासियों से ये आग्रह किया है कि 5 अप्रैल को रविवार के दिन सभी देशवासी अपने घरों की लाइट को बंद करके अपने दरवाजे या बालकनी में दिए, टार्च की लाइट, मोबाइल की फ्लैश लाइट आदि से रात को 9 बजे 9 मिनट के लिए उजाला जरूर करें। जिससे किसी भी देशवासी को ये ना लगे कि वो कोरोनावायरस से जंग में अकेला है।
एक सवाल था। मोमबत्ती और दिया कहाँ मिलेगा? दवा की दुकान पे या फिर राशन या सब्ज़ी की दुकान पे? क्या ये भी ज़रूरी समान में आता है? और नहीं मिले तो क्या ये दुनिया जला सकता हूँ ? माचिस है मेरे पास। #JustAsking
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 3, 2020
पीएम के देश के नाम इस संबोधन के बाद फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया जिसके बाद उन्हें लोगों ने बुरी तरह ट्रोल कर दिया। दरअसल अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक सवाल था। मोमबत्ती और दिया कहाँ मिलेगा? दवा की दुकान पे या फिर राशन या सब्ज़ी की दुकान पे? क्या ये भी ज़रूरी समान में आता है? और नहीं मिले तो क्या ये दुनिया जला सकता हूँ ? माचिस है मेरे पास।’ जिसके बाद एक यूजर ने कहा कि आप जैसे लोग अपनी बातों से भी आग लगा सकते हैं आपको माचिस की जरूरत भी नहीं।
बता दें ये पहला मौका नहीं है जब अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री के किये गए किसी ऐलान को लेकर अपनी असहमति जताई है, वो इससे पहले भी लॉकडाउन को लेकर पीए मोदी पर निशाना साध चुके हैं। जब पीएम ने लॉकडाउन की घोषणा की थी उस वक्त अनुराग ने ट्वीट किया था कि हमेशा रात में आठ बजे आकर बोलते हैं बाकी लोगों के बारे में कुछ नहीं सोचते हैं।
वहीं अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो कोरोनावायरस को लेकर सरकार के हर एक मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। कोविड 19 को लेकर सरकार के उठाए गए कदमों पर वो अक्सर अपनी राय व्यक्त करते दिखाई देते हैं।