देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर इस मसले पर देश को संबोधित किया और पूरे देश में 3 हफ्ते के लिए लॉक डाउन का ऐलान किया, जो आधी रात से प्रभावी हो जाएगा। प्रधानमंत्री के संबोधन पर फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट किया,’ 8 बजे रात की बजाए सुबह आठ बजे बोल देते… चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते। हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का…’।
8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते । चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते । हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का । उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के , क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही ? अब कहें तो कहें क्या । ठीक है प्रभु।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 24, 2020
अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, ‘उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ कर, क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही? अब कहें तो कहें क्या… ठीक है प्रभु’। आपको बता दें कि अगले 3 हफ्तों तक पूरा देश लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान बस, ट्रेन, फ्लाइट जैसी यातायात की सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि देशभर में आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए माल ढुलाई जारी रहेगी।
आपको बता दें कि मंगलवार की देर शाम तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 536 हो गई, जबकि अब तक 10 लोगों की जान इस वायरस के चलते जा चुकी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में साफ-साफ कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र रास्ता है और कड़ाई से इसका पालन करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर अभी लापरवाही बरती तो आपके परिवार, समाज के साथ पूरे देश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दुनिया के तमाम देश इस वायरस के आगे बेबस नजर आ रहे हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद हमारे सामने भी चुनौती बढ़ती जा रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन का फैसला लिया गया है।