बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुराग कश्यप बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में अनुराग कश्यप रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का समर्थन करने के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर देश के मौजूदा हालात पर तंज कसा है।

अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा, ‘डिस्ट्रैक्शन सुशांत सिंह राजपूत से हट कर अब ड्रग्स पर आ पहुँचा है । इकॉनमी अभी गड्ढे में पड़ी एक नया गड्ढा खोद रही है । साथ में कोविड का आकड़ा 5 मिलियन टन टना चुका है, चीन हमें उधार दे कर हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा जमा चुका है। बाक़ी सब चंगा है।’ अनुराग कश्यप को अपने इस ट्वीट के चलते ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है।

संजय अंगोला नाम के एक यूजर ने अनुराग कश्यप को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘चीन तो नेहरू के वक्त से जमीन कब्जा कर के बैठा है जो तुमारे नेहरू ने गिफ्ट की थी 1962 में ओर इकॉनमी तो कोरोना के चलते धीमी है वो तो ठीक हो जाएगी मगर तुम जैसे दोगले ठीक कब होंगे पुड़िया बॉलीवुड।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तो इन सबके चलते नशेड़ियों को छोड़ दिया जाए। क्या तर्क है पुड़ियाबाज का अगर इकॉनमी डाउन है, कोरोना के केस बढ़ रहे हैं तो इन बालीवुड के नशेड़ियों की जांच न कराई जाए। धैर्य रखिए कोरोना भी कंट्रोल होगा, इकानामी भी बढ़ेगी।’

संजय सिंह ने लिखा, ‘एक बात समझ से परे है सारे नशेड़ी ड्रग जांच पर इतना क्यों डरे हुए हैं। नासमझ इकॉनमी और कोविड या चीन की जांच क्या CBI या NCB करेगी। अपना-अपना विभाग काम कर रहा है। क्या तुम ड्रग्स लेते हो जो इतना डर रहे हो।’ श्याम ने लिखा, ‘अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया की खराब है। तुम पढ़े लिखे गंवार हो। तुम नशे के खिलाफ एक शब्द बर्दाश्त नहीं करोगे। देश के लिए कुछ करो हमेशा मोदी को मत कोसा करो यह सिर्फ मोदी का देश नहीं है तुम्हारा भी है।’

बता दें कि इससे पहले भी अनुराग कश्यप का एक अन्य ट्वीट काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती का समर्थन करते हुए लिखा था कि रिया के खून के लिए हर कोई प्यासा है। ऐसे सवाल उठा रहे हैं, जैसे कि आप कैसे जानते हैं कि उसने ऐसा उसके साथ नहीं किया होगा? आपको कैसे पता कि वह किस चीज से गुजर रहे थे? वह यह भूल रहे हैं कि पूरी इंडस्ट्री वास्तव में पिछले 9-10 वर्षों से सुशांत के साथ ही काम कर रही थी। इसलिए हम उसे बेहतर जानते हैं।