बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुराग कश्यप बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में अनुराग कश्यप रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का समर्थन करने के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर देश के मौजूदा हालात पर तंज कसा है।
अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा, ‘डिस्ट्रैक्शन सुशांत सिंह राजपूत से हट कर अब ड्रग्स पर आ पहुँचा है । इकॉनमी अभी गड्ढे में पड़ी एक नया गड्ढा खोद रही है । साथ में कोविड का आकड़ा 5 मिलियन टन टना चुका है, चीन हमें उधार दे कर हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा जमा चुका है। बाक़ी सब चंगा है।’ अनुराग कश्यप को अपने इस ट्वीट के चलते ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है।
Distraction सुशांत सिंह राजपूत से हट के अब ड्रग्स पे आ पहुँचा है । economy अभी गड्ढे में पड़ी एक नया गड्ढा खोद रही है । साथ मे , Covid ५ million टन टना चुका है , चीन हमें उधार दे के हमारी ज़मीन पे क़ब्ज़ा जमा चुका है ।बाक़ी सब चंगा है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 16, 2020
संजय अंगोला नाम के एक यूजर ने अनुराग कश्यप को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘चीन तो नेहरू के वक्त से जमीन कब्जा कर के बैठा है जो तुमारे नेहरू ने गिफ्ट की थी 1962 में ओर इकॉनमी तो कोरोना के चलते धीमी है वो तो ठीक हो जाएगी मगर तुम जैसे दोगले ठीक कब होंगे पुड़िया बॉलीवुड।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तो इन सबके चलते नशेड़ियों को छोड़ दिया जाए। क्या तर्क है पुड़ियाबाज का अगर इकॉनमी डाउन है, कोरोना के केस बढ़ रहे हैं तो इन बालीवुड के नशेड़ियों की जांच न कराई जाए। धैर्य रखिए कोरोना भी कंट्रोल होगा, इकानामी भी बढ़ेगी।’
चीन तो नेहरू के वक्त से जमीन कबाजा कर के बैठा है जो तुमारे नेहरू ने गिफ्ट की थी 1962 मे ओर इकोनॉमी तो कॉरोना के चलते धीमी हे वो तो ठीक हो जाएगी मगर तुम जेसे दोगले ठीक कब होगे pudiya bollywood
— Sanjay Agola (@SanjayAgola1) September 16, 2020
संजय सिंह ने लिखा, ‘एक बात समझ से परे है सारे नशेड़ी ड्रग जांच पर इतना क्यों डरे हुए हैं। नासमझ इकॉनमी और कोविड या चीन की जांच क्या CBI या NCB करेगी। अपना-अपना विभाग काम कर रहा है। क्या तुम ड्रग्स लेते हो जो इतना डर रहे हो।’ श्याम ने लिखा, ‘अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया की खराब है। तुम पढ़े लिखे गंवार हो। तुम नशे के खिलाफ एक शब्द बर्दाश्त नहीं करोगे। देश के लिए कुछ करो हमेशा मोदी को मत कोसा करो यह सिर्फ मोदी का देश नहीं है तुम्हारा भी है।’
एक बात समझ से परे है सारे नशेड़ी ड्रग जांच पर इतना क्यों डरे हुए है। अबे नासमझ Economy और covid या China की जांच क्या CBI, या NCB करेगी। अपना अपना विभाग काम कर रहा है। क्या तुम ड्रग्स लेते हो इतना डर रहे हो।
— SANJAY SINGH (@skrjbp) September 16, 2020
बता दें कि इससे पहले भी अनुराग कश्यप का एक अन्य ट्वीट काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती का समर्थन करते हुए लिखा था कि रिया के खून के लिए हर कोई प्यासा है। ऐसे सवाल उठा रहे हैं, जैसे कि आप कैसे जानते हैं कि उसने ऐसा उसके साथ नहीं किया होगा? आपको कैसे पता कि वह किस चीज से गुजर रहे थे? वह यह भूल रहे हैं कि पूरी इंडस्ट्री वास्तव में पिछले 9-10 वर्षों से सुशांत के साथ ही काम कर रही थी। इसलिए हम उसे बेहतर जानते हैं।