रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित होने वाली है। बॉबी देओल के लिए भी Animal लकी साबित हो रही है। फिल्म में बहुत ज्यादा हिंसा और इंटीमेसी दिखाई गई है। दर्शक फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन तमाम लोग  रणबीर के किरदार और उनके सीन की निंदा कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने किया है, जो ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ के लिए जाने जाते हैं। उन दोनों फिल्मों में भी हीरो को मारपीट करते हुए और लड़की पर हाथ उठाते हुए दिखाया गया था। ऐसे में लोग फिल्मों में मर्दानगी का प्रदर्शन करने के लिए संदीप वांगा की आलोचना कर रहे हैं।

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने इसपर बयान दिया है। न्यूज 18 शोशा में अनुराग कश्यप ने फिल्म के कंटेंट को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक ‘एनिमल’ देखी नहीं है, मैं अभी माराकेच से लौटा हूं। लेकिन मैं जानता हूं जो ऑनलाइन बातें हो रही हैं। किसी के पास हक नहीं कि वो फिल्ममेकर को बताये उन्हें कैसी फिल्में बनानी है कैसी नहीं बनानी है। इस देश में लोग फिल्मों से जल्दी नाराज हो जाते हैं। वे मेरी फिल्मों से भी नाराज हो जाते हैं। लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि पढ़े-लिखे लोग इतनी सी बात पर नाराज नहीं होंगे।”

संदीप वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के वक्त भी लोगों ने खूब नाराजगी जताई थी। उस बारे में भी बात करते हुए अनिराद ने कहा, “ये सारी बातें ‘कबीर सिंह’ के समय भी हो रही थी। फिल्म निर्माताओं को अपनी इच्छा अनुसार कोई भी फिल्म बनाने और जो वे चाहते हैं उसे दिखाने का अधिकार है। हम उनकी आलोचना कर सकते हैं, बहस कर सकते हैं और उनसे असहमत हो सकते हैं। फिल्में या तो आपको प्रवोक करती हैं या आपकी आंखें खोलती है। मुझे ऐसी प्रवोक करने वाली फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्माताओं से कोई दिक्कत नहीं है।”

अनुराग कश्यप ने कहा कि फिल्मों में देखी जाने वाली चीजों पर इतना रिएक्ट नहीं किया जाना चाहिए। फिल्में किसी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा, “इस समाज में हर तरह के कैरेक्टर और लोग हैं, भारत के 80% आदमी कबीर सिंह जैसे हैं।

अनुराग ने Kabir Singh को लेकर कहा कि उस फिल्म में पूरा ध्यान कबीर के किरदार पर दिया गया था। अन्य किरदारों को खास नहीं दिखाया गया था। फिल्ममेकर के मुताबिक इन मुद्दों पर हेल्दी डिस्कशन होना चाहिए, एक दूसरे को कैंसिल करना सही नहीं है।