Anurag Kashyap on Article 15: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपने बयानों और कमेंट्स के कारण चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से अनुराग अपने ट्वीट के चलते चर्चा में आ गए हैं। अनुराग ने एक ट्वीट कर ‘आर्टिकल 15’ पर डायरेक्टर हंसल मेहता का मजाक उड़ाया है। अनुराग के ट्वीट के जवाब में हंसल ने भी करारा जवाब दिया है।

अनुराग ने लिखा- ‘ऐसा सुनने में आ रहा है कि हंसल मेहता ने आर्टिकल 15 4-5 बार देख ली है। जो भी एक्टर्स उनसे मिलना चाहते हैं वो PVR जुहू को नाईट शो में उनसे मिल सकते हैं रोज।’ अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए हंसल ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- यहां मिलें। वहीं एक दूसरे ट्वीट में हंसल लिखते हैं- यहां टिकट सस्ती है। समोसा और पॉप कॉर्न बढ़िया हैं और पानी के साथ आपको यह सब 70 रुपए में मिलेगा।

अनुराग कश्यप के इस ट्वीट के जवाब में कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा- सर आपका खून कब खौलेगा, आपकी अगली फिल्म कब आ रही है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- रात को क्यों, अब ये काम भी शुरू कर दिया। वहीं कई यूजर्स ने हंसल मेहता की चुटकी लेते हुए लिखा है कि वह खाना खाने जाते हैं या फिर बनाने? इसके अलावा भी कई यूजर्स ने फनी रिएक्शन्स दिए हैं।

बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने भारत में अबतक 40 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म के निर्देशक अभिनव सिन्हा हैं। हंसल मेहता शाहिद, आर्मेटा, सिमरन, अलीगढ़ और सिटी लाइट्स जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)