गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी हिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप की गितनी बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में की जाती है। अनुराग कश्यप शोबीज के अलावा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं।
कई बार अनुराग कश्यप को अपने बयानों के कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है। अब हाल ही में निर्देशक ने दिए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ और फिल्में ना बनाने को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्ममेकर ने कहा है कि विक्की और नवाज की मार्केट वैल्यू अब बहुत अधिक बढ़ गई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल जैसे अभिनेताओं को अब अपनी फिल्में करने के लिए कहने पर गिल्ट महसूस होगा।
विक्की-नवाज के साथ इसलिए काम नहीं करना चाहते एक्टर
दरअसल अनुराग कश्यप ने हाल ही में जूम एंटरटेनमेंट के साथ खास बातचीत में फिल्ममेकर ने कहा कि अब वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल जैसे कलाकारों को अप्रोच करने में शर्मिदगी महसूस करते हैं। क्योंकि वह जानते हैं कि नवाजुद्दीन और विक्की की मार्केट वैल्यू उनकी फिल्मों के बजट से कहीं अधिक है।
अनुराग कश्यप ने ये भी कहा कि हालांकि “जब भी मैं दोनों अभिनेताओं से फिल्म करने के लिए कहूंगा तो वे फ्री में कारने के लिए तैयार हो जाएंगे। जब उन्होंने ‘रमन राघव 2.0’ की तो नवाजुद्दीन ने उनसे कहा था कि पैसे की चिंता मत करो और विक्की कौशल ने ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ में अपने कैमियो के लिए एक रुपये भी नहीं लिया था। मैं जानता हूं कि वो दोनों की मुझे कभी मना नहीं करेंगे, लेकिन मैं इस प्रिवलेट का गतल फायदा नहीं उठाना चाहता। मुझे स्टार्स के साथ फिल्म बनाने में डर लगता है।” बता दें कि नवाज और विक्की को अनुराग कश्यप की फिल्मो से ही अपने करियर की शुरूआत की थी।
आलिया के साथ करना चाहते हैं फिल्म
अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि “मेरे हिसाब से आलिया देश की बेस्ट परफॉर्मर हैं। मुझे उनके साथ काम करके अच्छा लगेगा, अगर इससे मेरी फिल्म के बजट पर असर न पड़ेगा और यह दूसरी तरफ से भी होना चाहिए। मैं एक दूसरी बार एक्टर्स को अप्रोच नहीं करता। अगर वे स्क्रिप्ट में कुछ एडजस्टमेंट करने को बोलते हैं, तो मैं करता हूं। लेकिन अगर वह टाइम मांगते हैं तो फिर मैं पीछे हट जाती हूं।”