नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के बाद ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में बोल्ड किरदार करने वाली अमृता सुभाष इस वक्त काफी सुर्खियां बंटोर रही हैं। Lust Stories के दूसरे सीजन में उन्हें कोंकणा सेन शर्मा की शॉर्ट फिल्म ‘द मिरर’ में मेड दिखाया है। अमृता के इस किरदार और उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है। उन्होंने इस फिल्म में इंटीमेट सीन किए हैं। इससे पहले ‘सेक्रेड गेम्स’ में भी अमृता के काफी इंटीमेट सीन थे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने अपने अनुभव को शेयर किया।
अमृता ने ‘सेक्रेड गेम्स’ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि अनुराग ऐसे सीन को लेकर काफी संवेदनशील थे। उन्होंने बताया कि कैसे अनुराग ने उनके कंफर्ट के हिसाब से शूट को शेड्यूल किया।
अमृता ने बताया कि ‘सेक्रेड गेम्स 2’ के शूट के दौरान अनुराग ने अपनी पूरी टीम को बुलाया और अमृता से उनके पीरियड्स की डेट्स पूछी। उनका मानना था कि अमृता वो इंटीमेट सीन ऐसे समय पर न करें जब वह अनकंफर्टेबल हों।
अमृता ने बताया कि उन्होंने अपना पहला इंटीमेट सीन ‘सेक्रेड गेम्स’ में किया था। अनुराग ने उस सीन को डायरेक्ट किया था। अमृता ने अनुराग कश्यप की तारीफ करते हुए कहा,”वह मेरे पीरियड्स की डेट के आसपास इंटीमेट सीन शूट नहीं करना चाहते थे, जिससे मैं कंफर्टेबल रह सकूं।” अमृता ने बताया कि अनुराग ने उनसे पूछा था कि क्या वह पीरियड्स के दौरान इंटीमेट सीन करने के लिए तैयार हैं?
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अमृता ने ‘द मिरर’ में काम करने को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि वह पहले अपने किरदार को समझ नहीं पा रही थी। लेकिन ऐसा होना कभी-कभी अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि ये Lust Stories 2 में काम करके उन्हें काफी मजा आया।