Anuradha Paudwal News: केरल की 45 वर्षीय महिला करमाला मोडेक्स ने मशहूर बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) के खिलाफ केस दायर कर 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की थी। करमाला ने दावा किया है कि अनुराधा उनकी जैविक मां हैं। इस पूरे मामले पर अब अनुराधा पौडवाल का बयान आया है। अनुराधा पौडवाल ने करमाला के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये उस महिला का मानसिक दिवालियापन है।

आरोप: अनुराधा पौडवाल ने 4 दिन की बेटी को छोड़ दिया था, बड़ी होकर मांग रही 50 करोड़ हर्जाना

अनुराधा ने आगे कहा कि मामला कुछ है ही नहीं। मामला कुछ ऐसा है कि कल को कोई भी महिला उठकर किसी पर भी आरोप लगा दे कि वो आपकी पत्नी या बेटी है। ऐसे में इंसान करे तो करे क्या। वहीं जब अनुराधा से डीएनए टेस्ट की मांग को लेकर सवाल किया गया तो इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिंगर ने कहा कि अगर कोई कुत्ता उठकर भौंकना शुरू कर दे तो फिर आप मुझसे उम्मीद रखेंगे कि मैं भी भौंकना शुरू कर दूं।

वहीं अनुराधा ने करमाला मोडेक्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हो सकता है कि ये लोग वसूली करने वाले हों। बता दें कि करमाला करमाला के अनुसार उनका जन्म 1974 में हुआ था और जब वो चार दिन की थीं, तब अनुराधा ने उन्हें पोंनाचन और अगनेस को सौंप दिया था और लगभग 5 साल पहले उन्हें ये सच्चाई उनके पालक पिता पोंनाचन ने बताई।

पोंनाचन उस समय मौत के करीब थे और मृत्यु शैया पर लेटकर ही उन्होंने करमाला को बताया कि जब वो महज चार दिन की थीं तब उनकी जैविक मां अनुराधा पौडवाल ने उसको उन्हें सौंप दिया था। पोंनाचन ने बताया कि अनुराधा पौडवाल उस समय अपना करियर संवारने में लगी हुई थीं जिसके चलते उन्होंने बच्ची से दूरी बनाने का फैसला किया था।

वहीं करमाला ने ये भी कहा कि जबसे उन्हें इस सच्चाई का पता चला है तबसे उन्होंने कई बार अपनी जैविक मां अनुराधा से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसके फोन और मैसेज का जवाब देने के बजाए उन्हें ब्लॉक कर दिया। आपको बता दें कि करमाला ने मीडिया को बताया कि उसको 5 साल पहले ही ये सच्चाई उनका पालन पोषण करने वाले पिता पोंनाचन से पता चली। वह मरने वाले थे, उस दौरान उन्होंने करमाला को बताया कि जब वो महज चार दिन की थीं तब उनकी जैविक मां अनुराधा पौडवाल ने उसको उन्हें सौंप दिया था। अनुराधा पौडवाल करियर संवारने में इतना मशगूल थीं कि उन्होंने बच्ची से दूरी बनाने का फैसला लिया था।