TV Adda: सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों प्रेम और राही की शादी का ट्रैक चल रहा है। जहां राही की शादी के फंक्शन में उसके असली पिता आ जाएंगे। वो जब सबके सामने बताएंगे कि राही की मां बार में डांस करती थी तो प्रेम के घरवाले नाराज हो जाएंगे और राही को घर की बहू बनाने से इनकार कर देंगे।

स्टार प्लस ने अपने यूट्यूब चैनल पर लेटेस्ट एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है, जहां इस ड्रामे की झलक देखने को मिलती है। जब प्रेम के घरवाले शादी करने से मना कर देते हैं, तो प्रेम राही को फोन करता है और उससे मंदिर आने को कहता है। वहां राही पहुंचती है तो प्रेम उससे कहता है कि वो अभी इसी वक्त मंदिर में शादी करना चाहता है। मगर राही मना कर देती है। वो कहती है कि वो बिना घरवालों के आशीर्वाद के ये शादी नहीं करेगी। तबतक मंदिर में प्रेम और राही के घरवाले भी पहुंच जाते हैं।

वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही हैं मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंद्र, दो दिनों तक बंद था दरवाजा, बिस्तर पर मिलीं बेहोश

हालांकि कितने भी ड्रामे हों अंत में राही और प्रेम की शादी हो ही जानी है। सोशल मीडिया पर राही और प्रेम के दूल्हा-दुल्हन लुक की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

प्रियंका चोपड़ा को ‘राम लीला’ में दीपिका पादुकोण ने किया था रिप्लेस, फिर क्यों ‘राम चाहे लीला’ गाने के लिए मान गईं एक्ट्रेस, मधु चोपड़ा का खुलासा