Anupamaa: स्टार प्लस का शो ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में सबसे टॉप पर बना हुआ है। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं, जो फैंस को भी हैरान करके रख देते हैं। हाल ही में दिखाया गया कि अनुज पर हुए हमले के बाद अनुपमा बिल्कुल घबरा जाती है। उसका हाल देख वनराज समझ जाता है कि अनुपमा को कपाड़िया से प्यार हो गया है। ऐसे में वह उसे आगे बढ़ने की सलाह देता है और अनुपमा भी किसी तरह अनुज से अपने दिल की बात कहने की कोशिश करती है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।

दरअसल, ‘अनुपमा’ में अब मालविका की एंट्री हो चुकी है, जो अनुपमा के साथ-साथ काव्या के लिए भी बड़ा झटका लाने वाली है। मालविका, अनुज के लिए बहुत खास है, इतनी खास कि वह अपने प्यार को भी इसके लिए साइड में रख सकता है। दूसरी ओर अनुज के साथ-साथ मालविका का वनराज से भी कनेक्शन है, जो कि काव्या के लिए भी मुश्किल बन सकता है।

अनुपमा का इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को भी हैरान करके रख दिया है। वीडियो के मुताबिक, वनराज अपने बिजनेस की शुरुआत करता है और इसमें उसकी पार्टनर कोई और नहीं बल्कि मालविका होती है। वह बिजनेस के लिए पार्टी का आयोजन करता है और पूरी फैमिली को बुलाता है। पार्टी में आए अपने परिवार से वह मालविका की भी मुलाकात करवाता है।

इसी बीच अनुज और काका यानी जीके भी वहां पहुंच जाते हैं। मालविका उन्हें देखकर इस कदर खुश हो जाती है कि अनुज के जाकर गले लग जाती है। वहीं अनुज भी उसे देखकर खुशी से फूले नहीं समाता है। अनुज और मालविका को ऐसे देख अनुपमा और वनराज के साथ-साथ पूरा परिवार हैरान रह जाता है और सोचने लगता है कि इन दोनों का रिश्ता क्या है।

इसी बीच अनुज, मालविका की मुलाकात, अनुपमा से करवाता है, जिसे देखकर वह खुश हो जाती है। वहीं मालविका भी वनराज से अनुज की मुलाकात करवाते हुए बताती है कि अनुज कोई और नहीं बल्कि उसका बड़ा भाई है। मालविका की इस बात से अनुपमा को थोड़ी राहत मिलती है। लेकिन अब देखना यह होगा कि मालविका अनुज और अनुपमा को करीब लाती है या उन्हें दूर कर देती है। वहीं वनराज अब क्या खेल खेलने वाला है।