Anupamaa Spoiler Alter: अनुपमा में इन दिनों बेहद इंट्रेस्टिंग ट्रैक चल रहा है, यही वजह है कि टीआरपी में इस हफ्ते भी शो टॉप पर है। शो में दिखाया जा रहा है कि अधिक ने पाखी से शादी तोड़ने का फैसला कर लिया है और ये सब सुनकर पाखी आवाक रह जाती है और घर छोड़कर चली जाती है, उसे गायब पाकर घरवाले परेशान हो जाते हैं और तब अनुपमा और अनुज उसे ढूंढ़ने निकलते हैं। सड़क पर पाखी पड़ी हुई मिलती है, जिसे देखकर अनुपमा काफी उदास जाती है।

पाखी को समझाएगी अनुपमा

अनुपमा, पाखी को घर लेकर आती है और उसे समझाती है कि उसने अपने हाथों से अपना जीवन बर्बाद कर लिया है, लेकिन अभी भी समय है और वो अपनी शादी पर काम कर सकती है। अनुपमा, पाखी को समझाती है कि अगर वो घर का काम नहीं कर सकती तो कोई बात नहीं लेकिन घर का ध्यान उसे रखना चाहिए।

क्या पाखी को माफ करेगा अधिक?

पाखी को अपनी गलती का एहसास होता है और वो माफी मांगती है, पाखी अधिक से भी माफी मांगती है और एक मौका मांगती है, क्या अधिक इस बात के लिए मानेगा? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।