Anupama Written Update: स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ में पाखी और अधिक के ड्रामे के बीच नया चैप्टर शुरू हो गया है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनु की तबीयत खराब है और वो अनुज से पूछती है कि क्यो वो मेरी मॉम नहीं हैं? हम आपको पूरा अपडेट देंगे लेकिन पहले जानते हैं कि आज के एपिसोड में क्या आया?

Anupamaa episode 22 December 2022

अनुपमा टीवी शो अपने बेहतरीन ट्विस्ट और टर्न्स के साथ शानदार कहानी के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि शो टीआरपी में भी टॉप पर रहता है। पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि पाखी को सड़क पर लेटा देखकर अनुपमा परेशान हो जाती है, और उसे घर लेकर आती है। घर आने के बाद पाखी अपनी गलती के लिए सभी से माफी मांगती है और कहती है कि वो दोबारा ऐसा कुछ नहीं करेगी जिससे घरवालों को हर्ट हो, वो अधिक के साथ दोबारा जिंदगी शुरू करना चाहती है।

अनुपमा और बाकी घरवाले इस बात से खुश हैं कि पाखी को अपनी गलती का एहसास हो गया है। मगर अनुज उसकी बात मानने से साफ इनकार कर देता है। अनुज का कहना है कि उसका ये बदला रूप कब तक रहेगा, कुछ समय बाद फिर वो वैसी हो जाएगी।

छोटी अनु की हालत खराब

अनुपमा और अनुज के पास फोन आता है कि अनु की हालत खराब है। अनुज परेशान होकर वहां जाता है मगर अनुपमा नहीं पहुंच पाती है। अनुज को देखकर छोटी अनु उसे गले लगा लेती है और पूछती है कि मॉम नहीं आई क्या? अनुज के पास छोटी अनु के सवाल का जवाब नहीं रहता है। अनु दोबारा पूछती है कि क्या वो मेरी मॉम हैं भी या नहीं?

क्या अनुज और अनुपमा में फिर होगी लड़ाई?

ये सवाल सुनकर अनुज दंग रह जाता है, देखना होगा कि अनुज इस बात पर कैसे रिएक्ट करता है कि जब अनु को जरूरत थी तब अनुपमा उसके साथ नहीं थी। अनुपमा क्यों नहीं पहुंच पाती है छोटी अनु के पास? इन सभी सवालों के जवाब आपको आने वाले समय में मिलेगा।