Anupamaa Twist: अनुपमा में आज 10 सितंबर का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। एक तरफ जहां डॉली वापस शाह हाउस में आ गई हैं। वहीं, दूसरी तरफ तोशु को इससे टेंशन होने वाली है। इसके अलावा अनुज, अनुपमा को शादी के लिए प्रपोज भी करेगा। अब देखना होगा कि अनुपमा क्या फैसला लेती है।

अनुज ने किया अनुपमा को प्रपोज

बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि कैसे आध्या अपनी मम्मी और पापा को फिर से एक करने की कोशिश करती है और कहती है कि आप लोग फिर से शादी कर लो। वहीं, आज देखने को मिलेगा कि बप्पा के आगे अनुज घुटनों पर बैठकर अनुपमा को शादी के लिए प्रपोज करता हुआ नजर आएगा। कुछ देर सोचने-समझने के बाद अनुज वापस खड़ा हो जाता है।

इसके बाद दोनों मन ही मन में एक-दूसरे से बात करते हैं। फिर अनुज कहता है कि अपनी मम्मी को तंग मत करो आध्या। अनु पहले से ही इतनी परेशान है। उसने पहले भी बहुत कुछ सहा है। ऐसे में अगर उसे टाइम चाहिए तो लेने दो। वहीं, अनुज की बात से किंजल और बापूजी भी सहमत हो जाते हैं। हालांकि, लास्ट में अनुज कहता है कि उसकी लाइफ में इंतजार करना ही लिखा है।

इसके बाद शाह परिवार बप्पा के पंडाल से अपने घर चला जाता है। वहीं, मीनू और सागर अपने प्यार के लिए लड़ने की बात करते हैं। अब शाह हाउस में बापूजी डॉली से सवाल करते हैं कि क्या पूजा में तमाशा करना जरुरी था। इसके बाद डॉली कहती है कि मेरे मायके वाला घर बिल्डर को बेच दिया मुझे किसी ने बताया तक नहीं।

तोशु को चुप करवाएगी डॉली

ऐसे में तोशु बीच में बोल पड़ता है कि हमें लगा पापा ने आपको बताया होगा, ये सुनकर डॉली तोशु को चुप करवा देती है। मेरा हक कहां है सबको घर के बदले पेंट हाउस मिला है, तो मेरा पैंट हाउस कहां है। वहीं, अनुपमा बप्पा से दिल की बात करती है और कहती है कि मैं अनुज को हां कहना चाहती हूं, लेकिन नहीं कह पा रही हूं।

तोशु की सत्ता छिनेगी डॉली

शो में आगे डॉली ने बताया कि अब वह यहीं रहेगी और सब कुछ वही हैंडल करने वाली हैं। इसके बाद मीनू बताती है कि मम्मी पापा के बीच झगड़ा चल रहा है। वहीं, तोशु को यह सुनकर अलग ही टेंशन हो जाती है। वह कहता है कि डॉली बुआ हमारा हक मार लेंगी। ये सुनकर किंजल कहती हैं, तुम उनका हक मार रहे हो।

नई चाल चलेगा तोशु

फिर तोशु कहता है कि मैं डॉली बुआ को कह दूंगा कि अगर उनको यहां रहना है, तो उन्हें अपना और मीनू दोनों का खर्चा देना होगा रेंट के साथ। आगे बापूजी अनुज के सामने अनुपमा के बारे में बात करते हुए दिखाई देंगे। दूसरी तरफ डॉली अपनी बेटी मीनू को आशा भवन जाने से रोकती हैं, लेकिन मीनू नहीं रूकती और अपनी मम्मी को भी लेकर चली जाती हैं।