Anupamaa 28th Dec Full Episode Written Updates: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है। इसके मेकर्स हर दिन कहानी में कोई ना कोई ट्विस्ट डाल रहे हैं। इसे और भी इंटरेस्टिंग बनाया जा रहा है। शो में इन दिनों देखने के लिए मिल रहा है कि एक तरफ अमेरिका में अनुपमा अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही अनुज और छोटी अपनी अलग दुनिया बसा चुके हैं। छोटी अपनी मां यानी कि अनुपमा से काफी नफरत करती हैं। इसी बीच अब दोनों का आमना-सामना भी होने वाला है। शो में ये नया ट्विस्ट अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलन वाला है।

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa Latest Episode) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलने वाला है कि अनुज की मंगेतर श्रुति बैग लेने के लिए कैफे जाएगी, जहां अनुपमा पहले से ही काम कर रही होती हैं। वहीं, श्रुति के साथ छोटी यानी की आद्या भी जाएंगी। इस दौरान वो कैफे के बाहर ही खड़ी रहेगी। श्रुति बातों ही बातों में अनुपमा को आद्या की झलक दिखाने वाली ही होती हैं और अनुपमा जैसे ही आद्या की तरफ देखेगी तो आद्या फोन में वीडियो बनाने के लिए मुड़ जाएगी। फिर अनुपमा अपने दिल में छोटी को याद करेगी।

इसके बाद टीवी सीरीयल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलने वाला है कि अनुज और श्रुति उसी कैफे में चाय पीने के लिए जाएंगे। इस कैफे में अनुपमा पहले से ही काम करती हैं। इस दौरान अनुज को अनुपमा के होने का एहसास होता है। दरअसल, चाय के बाद उन्हें इस बात का एहसास होगा कि इसे अनुपमा ने ही बनाया है। उन्हें एहसास हो जाता है इसे अनुपमा ने ही बनाया है। इसके बाद वो बेचैन हो उठेगा। लेकिन, वो मिल नहीं पाएंगे। अनुज-श्रुति के आते ही अनुपमा कैफे से बाहर चली जाएंगी।

इसके बाद जब अनुपमा सड़क पर बाहर निकलेंगी तो उन्हें आद्या देख लेती हैं। वहीं, जब मां-बेटी आपस में टकराएंगी तो दोनों को शॉक लग जाता है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अनुपमा सीरियल की कहानी आगे क्या मोड़ लेकर आती है?